झुंझुनू.मंडावा विधानसभा उपचुनाव में प्रचार सभा व रैलियों का शोर-शराबा शुक्रवार को शाम 5:00 बजे थम गया है इसके साथ ही कांग्रेस प्रत्याशी रीटा चौधरी व भाजपा प्रत्याशी सुशीला सीगड़ा सहित अन्य 9 उम्मीदवारों ने डोर टू डोर कैंपेन शुरू कर दिया है.
इसके अलावा प्रत्याशियों ने मतदान के दिन 21 अक्टूबर यानी सोमवार को कैसे वोटरों को घर से निकालना है कैसे मतदान बूथ तक निकालना है और किस बूथ पर किसकी जिम्मेदारी रहेगी इस पर मंथन कर रही है. वहीं दूसरी ओर निर्वाचन विभाग के नियमानुसार मंडावा विधानसभा के निवासियों के अलावा बाहरी लोगों को क्षेत्र छोड़ने के आदेश दे दिए हैं.