खेतड़ी (झुंझुनू).खेतड़ी उपखंड के कांकरिया गांव में बदमाशों का खौफ देखने को मिला. जहां पर जीप में सवार होकर आए एक दर्जन युवकों ने शुक्रवार को एक परिवार के चार लोगों को बंधक बनाकर अपहरण ले गए. बीच रास्ते में बुजुर्ग महिला को नीचे पटककर जीप से कुचल दिया. परिजनों ने शव लेने से इनकार कर दिया और घटनास्थल पर ही आरोपी गिरफ्तार सहित विभिन्न मांगों को लेकर धरना दे दिया. पूरा मामला बजरी अवैध खनन से जुड़ा हुआ है.
जानकारी के अनुसार, कांकरिया में शुक्रवार को सुबह एक परिवार के चार लोगों को उठा कर दो गाड़ियों में ले गए तथा इनके साथ मारपीट की, जिसमें जीप की टक्कर से एक बुजुर्ग महिला की मौके पर ही मौत हो गई. दो लोगों को गंभीर अवस्था में खेतड़ी अस्पताल से झुंझुनू रेफर किया गया. वहीं घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश बन गया और सुबह ही ग्रामीण घटनास्थल पर एकत्रित होकर शव को लेने से इनकार कर दिया. शव को मौका स्थल पर रखकर विभिन्न मांगों को लेकर ग्रामीण धरने पर बैठ गए. घटना की सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र मीणा मौका स्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों से समझाइश करने की कोशिश की. लेकिन ग्रामीण अपनी मांग पर अड़े हुए हैं.
यह भी पढ़ें:अंधविश्वास के चलते त्रिशुल घोंप कर हत्या, महज 12 घंटे में हत्यारा गिरफ्तार