सिंघाना (झुंझुनू). सावलोद गांव में वृद्ध की हत्या का मामला सामने आया है. वृद्ध के दो पोतों ने (Youths Killed Grandfather in Jhunjhunu) उस पर चाकू व हॉकी से वार किए. घायल को अस्पताल लाया गया जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. दोनों ने बहन और चाचा पर भी वार किए, जिससे वे घायल हो गए.
थानाधिकारी भजना राम ने बताया कि सावलोद गांव से सूचना मिली थी कि होशियार सिंह (86) पुत्र उदमी राम के साथ उनके दो पोतों ने मारपीट की. उस पर चाकू, हॉकी और अन्य धारदार हथियारों से वार (Grandson attacked Grandfather) किए. मौके पर पहुंची पुलिस घायलावस्था में वृद्ध को सिंघाना अस्पताल लेकर आई. अस्पताल में इलाज के दौरान होशियार सिंह की मौत हो गई. आरोपी पोते अमित कुमार उर्फ बंटीया पुत्र सुभाष व मनीष कुमार पुत्र विजेंद्र वारदात के बाद से फरार हैं. आरोपी अमित कुमार झालावाड़ पुलिस से बर्खास्त सिपाही है.