राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Grandson Kills Grandfather : पोतों ने दादा पर चाकू और हॉकी से किए वार, इलाज के दौरान तोड़ा दम - दादा की चाकू और हॉकी से वार कर हत्या

झुंझुनू के सिंघाना में दो पोतों ने दादा की चाकू और हॉकी से वार कर हत्या (Youths Killed Grandfather in Jhunjhunu) कर दी. इस दौरान बहन और चाचा पर भी हमला कर दिया. दोनों आरोपी घटना के बाद से फरार हैं.

Elderly man killed by grandson in Jhunjhunu
दो पोतों ने की दादा की हत्या

By

Published : Oct 27, 2022, 3:15 PM IST

Updated : Oct 27, 2022, 4:02 PM IST

सिंघाना (झुंझुनू). सावलोद गांव में वृद्ध की हत्या का मामला सामने आया है. वृद्ध के दो पोतों ने (Youths Killed Grandfather in Jhunjhunu) उस पर चाकू व हॉकी से वार किए. घायल को अस्पताल लाया गया जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. दोनों ने बहन और चाचा पर भी वार किए, जिससे वे घायल हो गए.

थानाधिकारी भजना राम ने बताया कि सावलोद गांव से सूचना मिली थी कि होशियार सिंह (86) पुत्र उदमी राम के साथ उनके दो पोतों ने मारपीट की. उस पर चाकू, हॉकी और अन्य धारदार हथियारों से वार (Grandson attacked Grandfather) किए. मौके पर पहुंची पुलिस घायलावस्था में वृद्ध को सिंघाना अस्पताल लेकर आई. अस्पताल में इलाज के दौरान होशियार सिंह की मौत हो गई. आरोपी पोते अमित कुमार उर्फ बंटीया पुत्र सुभाष व मनीष कुमार पुत्र विजेंद्र वारदात के बाद से फरार हैं. आरोपी अमित कुमार झालावाड़ पुलिस से बर्खास्त सिपाही है.

पोतों ने दादा पर चाकू और हॉकी से किए वार

पढ़ें. Grandson Kills Grandfather: आत्महत्या करने जा रहे पोते को दादा का टोकना नहीं भाया, बरसाए लात घूंसे फिर पटक कर ली जान

थानाधिकारी ने बताया आरोपी मनीष सबसे पहले अपनी बहन मनीषा से झगड़ रहा था. इस दौरान बीच-बचाव करने के लिए आरोपी अमित के पिता संजय कुमार आए, तो उसने उसके साथ भी मारपीट की. वहीं, जब बुजुर्ग भी झगड़े में बीच बचाव करने आया तो उसके सिर पर हॉकी और चाकू से वार किया गया. इसके बाद पुलिस को सूचित किया गया. पुलिस ने बताया कि आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम गठित की गई है. सिंघाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया.

Last Updated : Oct 27, 2022, 4:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details