झुंझुनूं. जिले के बगड़ थाना इलाके में तालाब में नहाने पहुंचे 55 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक बगड़ निवासी मोहन लाटा पुत्र केदारमल सुबह फतेहसागर तालाब में नहाने गया था. नहाते समय अनियंत्रित होकर बुजुर्ग गिर गया और डूबने से मौत हो गई. सूचना मिलने पर बगड़ थाना प्रभारी इंद्र प्रकाश यादव मय जाप्ता घटना स्थल पर पहुंचे और शव को बाहर निकाल सीएचसी बगड़ के मोर्ची में रखवाया गया. स्थानीय थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक का पुत्र बाहर रहता है उसके आने के बाद शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया जाएगा.
तालाब में नहाने गए बुजुर्ग की डूबने से मौत
बुजुर्ग नहाने के लिए तालाब में डुबकी लगाने पहुंचा था, लेकिन अचानक अनियंत्रित हो कर गहरे पानी में चला गया और डूबने से मौत हो गई.
Elderly death in jhunjhunu, तालाब में डूबने से बुजुर्ग की मौत
ये भी पढ़ें: तालाब: Etv Bharat की मुहिम के तहत तालाब खुदवाई से पहले लोगों ने की पानी पर चर्चा
इसी दौरान मोहन के घर पर सूचना मिलने पर कोहराम मच गया और उनके पुत्र को सूचना दी गई है. बगड़ थाना प्रभारी इंद्र प्रकाश ने बताया कि ग्रामीणों ने एक जने की डूबने की सूचना दी थी और उसके बाद में जाब्ता सहित मौके पर पहुंचे थे. ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला हो मोर्चरी में रखवाया गया है. मृतक का पुत्र बहरोड़ में रहता है.