राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झुंझुनू में कोरोना के 18 नए मामले, कुल संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 1100 पर - झुंझुनू में कोरोना पॉजिटिव

झुंझुनू में कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. रविवार को भी यहां कोरोना के 18 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद जिले में कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1100 पर पहुंच गया है.

jhunjhunu news, rajasthan news
झुंझुनू में 18 लोगों की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव

By

Published : Aug 30, 2020, 5:40 PM IST

झुंझुनू.जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. रविवार को भी यहां कोरोना के 18 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद अब जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 1100 पर पहुंच गई है. जिनमें से 992 लोग इलाज के बाद ठीक हो गए हैं, जबकि 7 लोगों की मौत हो चुकी है. ऐसे में अब यहां कोरोना के 101 एक्टिव केस हैं.

झुंझुनू में 18 लोगों की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव

शनिवार रात को भी मिले थे 41 कोरोना पॉजिटिव...

बता दें कि जिले में शनिवार को भी कोरोना के 41 मामले सामने आए थे. इनमें से 13 लोग ऐसे थे जिनकी जांच रिपोर्ट सीकर और जयपुर से आई है. इन लोगों ने जयपुर और सीकर के नीजी अस्पताल में अपनी सैंपलिंग करवाई थी. इसके अलावा इनमें से 19 केस सुपर स्प्रेडर केस हैं, जिनकी सैंपलिंग करने पर रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं, 4 केस ऐसे हैं जो पूर्व में संक्रमित लोगों के संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं. जबकि 4 लोग वो हैं जो दूसरे प्रदेशों से लौटकर राजस्थान आए हैं.

ये भी पढ़ेंःझुंझुनू : NEET और JEE की परीक्षा स्थगित होने तक जारी रहेगा NSUI का विरोध प्रदर्शन

हटाया गया कर्फ्यू...

वहीं, दूसरी तरफ अब जिले के सभी कस्बों से कर्फ्यू हटा लिया गया है. कुछ दिनों पहलेपहले सिंघाना, खेतडी, नवलगढ़ और गुढ़ा समेत कई जगहों पर कर्फ्यू लगाया गया था. लेकिन अब इन इलाकों में मरीजों की घटती संख्या को देखते हुए यहां से कर्फ्यू हटा लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details