झुंझुनू.जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. रविवार को भी यहां कोरोना के 18 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद अब जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 1100 पर पहुंच गई है. जिनमें से 992 लोग इलाज के बाद ठीक हो गए हैं, जबकि 7 लोगों की मौत हो चुकी है. ऐसे में अब यहां कोरोना के 101 एक्टिव केस हैं.
शनिवार रात को भी मिले थे 41 कोरोना पॉजिटिव...
बता दें कि जिले में शनिवार को भी कोरोना के 41 मामले सामने आए थे. इनमें से 13 लोग ऐसे थे जिनकी जांच रिपोर्ट सीकर और जयपुर से आई है. इन लोगों ने जयपुर और सीकर के नीजी अस्पताल में अपनी सैंपलिंग करवाई थी. इसके अलावा इनमें से 19 केस सुपर स्प्रेडर केस हैं, जिनकी सैंपलिंग करने पर रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं, 4 केस ऐसे हैं जो पूर्व में संक्रमित लोगों के संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं. जबकि 4 लोग वो हैं जो दूसरे प्रदेशों से लौटकर राजस्थान आए हैं.