झुंझुनू. राजस्थान के झुंझुनू में सुबह 9:21 पर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. हालांकि इसकी तीव्रता बेहद कम होने की वजह से लोगों को इसका ज्यादा अंदाजा नहीं हुआ. भूकंप का केंद्र झुंझुनू जिला ही था.
राजस्थान के झुंझुनू में भूकंप के झटके जानकारी के अनुसार राजस्थान के झुंझुनू में 19 मई को सुबह 9:21:02 सेकंड पर यह झटके महसूस किए गए. इसकी तीव्रता 3.2 रिक्टर स्केल मापी गई है. जमीन के 10 किलोमीटर नीचे इसकी गहराई मानी गई है. बता दें कि इसका Latitude 28 डिग्री नॉर्थ और Longitude 75.7 ईस्ट रहा है.
पढ़ें-EXCLUSIVE: हाथों को सैनिटाइज करने के लिए अपनाएं SumanK और SumanKT फार्मूला
जान-माल का कोई नुकसान नहीं....
वहीं लोगों को इसका कोई खास अंदाजा भी नहीं हुआ और किसी भी तरह के जान-माल की नुकसान की सूचनाएं पूरे झुंझुनू जिले में दर्ज नहीं की गई है. बताया जा रहा है कि जिले के उदयपुरवाटी, चिड़ावा, इस्लामपुर सहित कुछ इलाकों में लोगों ने भूकंप के झटके महसूस भी किए हैं और उसके बाद में प्रशासन को फोन से जानकारी भी दी गई. बता दें कि इससे पहले 4 सितंबर 2019 को भी 3.8 रिक्टर स्केल के झटके आए थे. हालांकि तब भी गनीमत यही थी कि किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ था.