राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झुंझुनू में धूजी धरती, 3:30 बजे महसूस हुए भूकंप के झटके - भूकंप की खबर

राजस्थान का झुंझुनू जिला हालांकि भूकंप के खतरनाक जोन में नहीं माना जाता है. लेकिन दोपहर को अचानक आए झटके से लोग आशंकित हो गए. हालांकि कहीं से भी कोई भूकंप की वजह से नुकसान की सूचना नहीं मिली है. मौसम विभाग ने भी भूकंप के झटकों की पुष्टि की है.

Earth quake in Jhunjhunu, झुंझुनू में भूकंप

By

Published : Sep 4, 2019, 5:16 PM IST

झुंझुनू.जिले में 3:31 मिनट अचानक 3 सेकंड का भूकंप का झटका महसूस किया गया. दिल्ली मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार इसका केंद्र झुंझुनू ही था, जिसका रिक्टर पैमाना 3.8 था. केंद्र के अनुसार इसे हल्का झटका ही कहा जाता है और इसके नुकसान की कोई खास आशंका नहीं होती है. वहीं जिले से मिली सूचना के अनुसार भी लोगों ने भूकंप के झटके तो महसूस किए हैं लेकिन कहीं भी जान, माल के नुकसान की सूचना नहीं है.

झुंझुनू में धूजी धरती, 3:30 बजे आया भूकंप

पढ़ेंः ऑपरेशन से पहले स्वीपर ने मरीज को किया घायल, हाथों में कई जगह कट लगा दिए

लोगों को दी जानकारी
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोपहर 3:30 बजे आसपास अचानक खिड़कियां बजी व कंपन महसूस होने लगा. जब तक लोग सावधान होते तब तक तो झटका रुक गया था. इसके बाद भी लोग आशंकित हो गए और घरों से बाहर निकल गए. इसके अलावा अपने परिचितों को फोन कर जानकारी देने के साथ की कुशलक्षेम भी पूछने लगे. बाद में सभी लोगों ने राहत की सांस ली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details