झुंझुनूं. जिले लॉकडाउन की वजह के पैदा हुई समस्याओं से निपटने के लिए यहां के लोग खुद ही लडाई लड़ रहे हैं. यहां इंसानों के साथ-साथ आवारा पशु और जानवरों का भी ख्याल रखा जा रहा है. गांव के गांव इससे निपटने के लिए लड़ रहे हैं लोगों की मदद कर रहे हैं.
डाबड़ी गांव के युवा कुछ बुजुर्ग लोगों के साथ गांव में निकले और कोरोना वायरस से लड़ने के लिए लोगों से मदद की अपील की. ये ऐसे लोग थे जो पहले ही मदद के लिए हाथ पढ़ा चुके थे. पहले ही लोगों की सहायता कर चुके थे. नतीजा यह हुआ कि गांव के लोगों ने 1 एक लाख 55 हजार रुपए एकत्रित कर लिए. इन युवकों ने एकत्रित की गई एक लाख 55 जहार की राशि को प्रधानमंत्री केयर में जमा कराने के लिए अतिरिक्त जिला कलेक्टर के दिया है. ऐसी ही कुछ देवीपुरा गांव की रहने वाली वीरांगना मनभरी देवी ने भी कर दिखाया है.
- वीरांगना मनभरी देवी पशुओं के लिए चारे प्रबंध कर रही हैं
- मनभरी देवी ने पशुओं के लिए 100 मन चारा दान किया है
- अब दूसरे इलाके के लोग भी पशुओं की मदद कर रहे हैं
- अब लॉकडाउन के दौरान भी पशुओं को मिल रहा है चारा
मनभरी देवी ने पशुओं के लिए दान किया 100 मन चारा:
वीरांगना मनभरी देवी ने शहर में घूमने वाले आवारा पशुओं के खातिर अपने खेत का पूरा करीब 100 मन चारा आवारा पशुओं के लिए दान कर दिया है. मनभरी देवी की इस पहल के बाद जिले के दूसरे इलाके के लोग भी पशुओं और जानवरों की मदद के लिए आगे आए हैं. सभी के लिए चारे-पानी का प्रबंध कर रहे हैं. इसी तरह मेवा भी मदद कर रहे हैं...
- मेवा सिंह ने फ्यूल सहित अपनी दो गाड़ियां पुलिस को दी है
- दोनों गाड़ियों से पुलिसकर्मी बिस्किट और फ्रूट पहुंचाती है
- साढ़े चार लाख के सैनिटाइजर और मास्क भी देंगे मेवा