सूरजगढ़ (झुंझुनू). सूरजगढ़ कस्बे में शारदीय नवरात्रों के आगमन के साथ आधा दर्जन स्थानों पर चल रहे दुर्गा महोत्सव अब अपने पुरे शबाब पर है. विभिन्न स्थानों पर चल रहे इन दुर्गा महोत्सव में भक्ति और आस्था का सौलाब दिखाई दे रहा है. दुर्गा महोत्सवों में महाआरती के दौरान श्रदालुओं की अपार भीड़ नजर आ रही है.
सूरजगढ़ में शारदीय नवरात्रि के अवसर पर दुर्गा महोत्सव की धूम महाआरती के दौरान श्रद्धालु माता के भजनों पर झूमते-गाते माता के जयकारे लगाते नजर आ रहे है. वहीं दुर्गा महोत्सव में नन्हे-मुन्हे बच्चों की नृत्य प्रस्तुतियां भी श्रद्धालुओं का मन मोह रही है. पिछले आठ दिनों से चल रहे इन दुर्गा महोत्सवों में कुछ का समापन सोमवार को प्रतिमाओं के विसर्जन के साथ हो जायेगा.
बता दे कि कस्बें के वार्ड 10 में नवयुवक मित्र मण्डल, जीवन मण्डी परिसर में श्री हनुमान सत्संग मण्डल, पुराने बस स्टैंड पर जय माँ शेरावाली भक्त मंडल, वार्ड 15 में अष्टवाहिनी भक्त मंडल, वार्ड 18 में युवा शक्ति मंडल और वार्ड 19 में पगला भक्त मंडल की ओर से दुर्गा महोत्सव आयोजित किये जा रहे है.
पढ़ेंः स्पेशल रिपोर्ट: फरार 'पपला' के पीछे-पीछे पुलिस... एक महीने बाद भी नहीं आया हाथ
पुराने बस स्टैंड पर जय मां शेरावाली भक्त मंडल कि ओर से आयोजित हो रहा डांडिया कार्यक्रम श्रद्धालुओं के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. इसमें केवल सूरजगढ़ ही नहीं बल्कि पुरे जिले भर के अन्य स्थानों से आये श्रद्धालु एक दूसरे के साथ डांडिया खनकाते नजर आ रहे है.