झुंझुनूं. RPSC की सैकेंड ग्रेड टीचर्स परीक्षा के दूसरे दिन फर्जी अभ्यर्थी पकड़ा गया (Dummy candidate caught in senior teacher exam) है. शहर के एक परीक्षा सेंटर से डमी अभ्यर्थी होने के शक में पूछताछ की गई. आरोपी अपने दोस्त की जगह परीक्षा देने आया था. पुलिस ने मूल अभ्यर्थी को भी डिटेन कर लिया है. वहीं, उदयपुर में भी एक डमी कैंडिडेट पकड़ा गया है.
आरोपी सामान्य ज्ञान की प्रथम पारी में परीक्षा देने की तैयारी कर रहा था. उसी दौरान केंद्र अधीक्षक की टीम को शक हुआ और उसने परीक्षा प्रभारी सुरेश कुमार को इसकी सूचना दी. वहीं पर आरोपी से पूछताछ हुई. इस दौरान आरोपी ने अपना नाम सिद्दमुख का संदीप बताया. वह अपने दोस्त अजय की जगह परीक्षा दे रहा था. आरोपी को कोतवाली थाने ले जाया गया. यहां आरोपी से पुलिस ने पूछताछ की.