झुंझुनू. डीएसटी (DST) की टीम ने बड़ी काईवाई करते हुए अवैध तरीके से तस्करी (Smuggling) कर हरियाणा से गुजरात ले जाई जा रही शराब बड़ी मात्रा में जब्त की है. जानकारी के अनुसार लगभग 70 लाख रुपए की अनुमानित राशि की शराब पकड़ी गई है. शराब के साथ-साथ तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने एक ट्रक और एक कैंपर को भी जब्त किया है.
पढ़ेंःचूरू पुलिस की गिरफ्त में 2 ठग, देशभर में कई लोगों को लगा चुका है करोड़ों रुपए का चूना
ये है पूरा मामला
झुंझुनू के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र सिंह ने बताया कि सोमवार की देर रात को गश्त के दौरान मुखबिर से सूचना मिली. सूचना के आधार पर रात के दो से सवा दो बजे के नाकेबंदी की गई. नाकेबंदी के दौरान पहले एक कैंपर आई, जिसको रूकवाया गया. कैंंपर में से 9 पेटी शराब जब्त की गई. जिसे हरियाणा से गुजरात तस्करी करके लेकर जाया जा रहा था.
कैंपर चालक से पूछताछ के आधार पर पुलिस ने एक ट्रक चालक का भी लोकेशन ट्रेस किया और ट्रक को जब्त किया. ट्रक में से कुल 483 पेटियां शराब की जब्त की. जिसकी अनुमानित किमत करीब 70 लाख रूपए हैं.
काफी प्रयासों से मिली सफलता