झुंझुनू.शेखावाटी में अपराध में महिलाओं के नाम कम आते रहे हैं. परिवारिक झगड़े के अलावा महिला थानों में भी कमी दिखाई देती है लेकिन अब मादक पदार्थों की तस्करी में महिलाओं की सक्रियता भी बढ़ने लग गई है. इन पर शक नहीं होने के कारण तस्कर इनको ढाल बनाने लग गए हैं. इसे अपराध की दुनिया में पुलिस के लिए नई चुनौती के तौर पर देखा जा रहा है.
इस तरह के केस आए हैं सामने
झुंझुनू जिले के चिड़ावा इलाके में एक महिला और उसके बेटे को 13 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया. आरोपी महिला उर्मिला अपने बेटे के साथ गांजे की डिलीवरी करने जा रही थी. पुलिस को महिला पर कोई शक नहीं था लेकिन उसका बेटा आदतन तस्कर होने की वजह से मां भी साथ में पकड़ने आ गई. इसी प्रकार मंडावा पुलिस ने विद्या देवी को शिवालय व के पास गांजा बेजते गिरफ्तार किया. इसी प्रकार एक मामले में कोतवाली पुलिस ने भी रोडवेज बस स्टैंड पर हनुमानगढ़ जाने वाली बस में 36 किलो डोडा पोस्त के साथ मध्य प्रदेश निवासी मुन्नी बाई को गिरफ्तार किया.