सुरजगढ़ (झुंझुनू). जिले में कोरोना वायरस से बचाव के लिए दिए गए सरकारी आदेशों की अवहेलना हो रही है. आदेशों की अवहेलना खुद सरकारी अधिकारी कर रहे हैं. पूरे राज्य में 50 से अधिक लोगों की इक्ट्ठा होने और आयोजन करने पर पाबंदी लगी है. फिर भी जिला कलेक्टर यूडी खान ने काजड़ा में रात्रि चौपाल लगाई.
वर्तमान समय में विश्वभर में फैल रहे कोरोना वायरस की रोकथाम और बचाव के प्रयास किए जा रहे हैं. WHO ने भी इसे महामारी घोषित कर दिया है. केंद्र व राज्य सरकार भी इससे निपटने के प्रयासों में जुटी है. कोरोना वायरस से बचाव के लिए राज्य सरकार ने भी सभी स्कूल-कॉलेज बंद करने के निर्देश दिए हैं. वहीं 50 से अधिक व्यक्तियों के समारोह और आयोजन पर पाबंदी है. फिर सरकार के इन निर्देशों के उलट जिले के सूरजगढ़ क्षेत्र में खुद अधिकारी ही सरकार के निर्देशों की अवमानना कर रहे हैं. काजड़ा ग्राम पंचायत में मंगलवार रात को जिला कलेक्टर यूडी खान ने रात्री चौपाल लगाई. काजड़ा पंचायत के आईटी सेंटर में आयोजित हुई चौपाल में ग्रामीण और कई अधिकारी शामिल हुए.
यह भी पढ़ें.कोरोना के चलते झुंझुनू बार एसोसिएशन ने किया वर्क सस्पेंड