झुंझुनू. लंबे समय से फ्री का पानी पीने की आदत बना चुके उपभोक्ताओं को जल्दी ही पीने के पानी के लाले पड़ने वाले है. कुछ ऐसी प्रकार के निर्देश जिला जल एवं स्वच्छता समिति जल जीवन मिशन की बैठक में झुंझुनू जिला कलेक्टर ने दिए है.
पढ़ें-टाइम पूछने के बहाने मोबाइल छीन भागने वाला निकला शातिर बदमाश, अलग अलग थानों में 15 मामले
जिला कलेक्टर उमरदीन खान की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में हुई बैठक में खान ने कहा कि ग्रामीण इलाकों में पाइप स्कीम से जुड़े सभी पानी कनेक्शनों को रेगुलर कर गांव वार योजना बनाकर कैंप लगाया जाए. उन्होंने सख्ती दिखाते हुए कहा कि मुफ्त का पानी पीने वालों के कनेक्शन काट दिए जाए. इसके लिए जरूरत पडऩे पर पुलिस और एसडीएम का सहयोग लें.
मेन पावर की पूर्ति के लिए कॉस्ट्रेक्ट पर ले कार्मिक
जिला कलेक्टर ने जल जीवन मिशन के तहत जिले में संचालित विभिन्न स्कीमों की प्रगति की जानकारी ली और 31 मार्च तक लक्ष्य पूरा करने के निर्देश दिए. पीएचईडी में एईएन और जेईएन के खाली पदों के मुद्दों पर कलेक्टर ने कहा कि कॉन्ट्रेक्ट पर मेन पावर लगाएं जाए. इसके लिए पीएचडी के अधीक्षण अभियंता रेट कांट्रेक्ट कर ले, ताकि मैन पावर की कमी ना रहे.
जनता जल योजना से लाभान्वित गांव में पाइप लाइन से जुड़े सभी कनेक्शन हो रेगुलर
पीएचईडी जिला खंड के एक्सईएन जयचंद मालसरिया ने फरवरी माह में डीपीआर तैयार करने और 31 मार्च तक कनेक्शन टारगेट पूरा करने का विश्वास दिलाया. इसी प्रकार खेतड़ी डिवीजन की प्रगति में आ रही दिक्कतों पर फोकस करते हुए कलेक्टर ने वहां अतिरिक्त सहायक अभियंता और बुहाना में दो क्र्लक लगाने के निर्देश दिए.
प्रोजेक्ट एक्सईएन रोहिताश झाझडिया ने बताया कि उनके पास 97 स्कीमें हैं, जिनमें 27 झुंझुनं और 70 खेतड़ी की हैं. इसमें से 07 स्वीकृत हो चुकी हैं और 48 की स्वीकृति के लिए एसएलएसएससी को फाइल भेजी हुई है. जिला कलेक्टर ने जनता जल योजना से लाभान्वित गांव में पाइप लाइन से जुड़े सभी कनेक्शन को रेगुलर करने के निर्देश दिए. उन्होंने वीडब्ल्यूएससी की ट्रेनिंग पूरी कराने और समय पर ग्राम विकास योजना तैयार करने को कहा. पानी कनेक्शन से वंचित स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों को तुरंत कनेक्शन जारी करने के निर्देश भी दिए गए.
पढ़ें-इंग्लैंड के खिलाफ रविचंद्रन अश्विन ने दूसरी पारी में लगाया शतक, देखिए VIDEO
मेडिकल कॉलेज की जगह से पीएचईडी के पंप हाउस हटाने के निर्देश
इस दौरान बैठक में समसपुर के पास प्रस्तावित मेडकिल कॉलेज की जगह से पीएचईडी के पंप हाउस को हटाने और पानी की टंकी को यथावत रखने पर भी चर्चा हुई. बैठक में जिला परिषद सीईओ जयप्रकाश नारायण, पीएचडी के एसई एवं समिति के पदेन सचिव हरिराम, खेतड़ी एक्सईएन महेंद्र सहित वन संरक्षक आरके हुड्डा, हाइड्रोलॉजिस्ट राजेश पारीक, वाटर शेड के एसई मनोज कुमार, पीएचईडी के एईएन अनिरुद्ध स्वामी, सुनील कुमार, अशोक कुमार, प्रिया बुंदेला, सीएमएचओ डॉ. छोटेलाल, सीडीईओ घनश्याम दत्त सहित जनसंपर्क विभाग के अधिकारी उपस्थित रहें.
श्रीकृष्ण के जन्म पर श्रोता भक्त जमकर झूमे
श्रीकृष्ण के जन्म पर श्रोता भक्त जमकर झूमे झुंझुनू मुख्यालय के राणी सती रोड स्थित कथा स्थल में श्री लावरेश्वर महादेव मंदिर ट्रस्ट की ओर से मंदिर स्थापना के तीसवें वार्षिकोत्सव और बसंत पंचमी के पावन पर्व पर श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन हुआ. इस दौरान कोरोना सरकारी दिशा-निर्देशों की पालना में सोशल डिस्टेसिंग के साथ चतुर्थ दिवस पर कथावाचक विश्व विख्यात परमश्रद्वेय श्री हरिशरण जी महाराज ने अपनी सुमधुर चिर परिचित शैली में गजेन्द्र मोक्ष, श्री वामन अवतार, श्री राम चरित्र एवं कृष्ण जन्मोत्सव का रोचक वर्णन श्रद्धालुओं को सुनाया. साथ ही उन्होंने श्रीकृष्ण जन्म लीलाओं का वर्णन किया.