झुंझुनू.राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनू के तत्वावधान में भारत सरकार के वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय की महत्वपूर्ण योजना नेशनल ग्रीन कोर योजनांतर्गत स्वच्छता चेतना कार्यक्रम, सिंगल यूज प्लास्टिक फ्री और वृक्षारोपण के लिए जिला स्तरीय वेबीनार का आयोजन उप वन संरक्षक राजेंद्र कुमार हुड्डा के मुख्य आतिथ्य और रामचंद्र तुलस्यान बीकानेर मंडल के उपप्रधान की अध्यक्षता में और देवानंद पुरोहित मंडल सचिव बीकानेर और सहायक राज्य संगठन आयुक्त बीकानेर मान महेंद्र सिंह भाटी के विशिष्ट आतिथ्य में किया गया.
जल प्रदूषण, मृदा प्रदूषण विभिन्न प्रकार की बीमारियों के बने वाहक
इस अवसर पर वेबीनार को संबोधित करते हुए उप वन संरक्षक राजेंद्र कुमार हुड्डा ने बताया कि जिला स्तरीय पर्यावरण प्लान बनाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत बायो वेस्ट, सॉलिड वेस्ट, सीवरेज वेस्ट सहित अन्य प्रकार के कचरे का प्रबंधन किया जाएगा. साथ ही कहा कि प्लास्टिक की वजह से नालियां चोक हो जाती हैं. जल प्रदूषण, मृदा प्रदूषण विभिन्न प्रकार की बीमारियां फैलती हैं, इन्हें रोकने के लिए सिंगल यूज प्लास्टिक उपयोग में नहीं लेनी चाहिए.
उन्होंने बताया कि एनजीटी के निर्देश के अनुसार जिले में रोडसाइड वृक्षारोपण, स्कूलों, कब्रिस्तान, श्मशान, खेल ग्राउंड, खनन क्षेत्र में अधिकाधिक पौधारोपण समन्वित प्रयासों से किए जा रहे हैं, ताकि जिला दिनों दिन हरीतिमा की ओर अग्रसर हो. उन्होंने बताया कि पर्यावरण संरक्षण ही एकमात्र मानव जीवन को बचाने का उपाय है.
प्रदूषण की वजह से ग्लोबल वार्मिंग में हो रही है दिनो दिन बढ़ोत्तरी