राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झुंझुनू: कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के संबंध में जिला स्तरीय समीक्षा बैठक, लिए गए अहम फैसले - Jhunjhunu district level review meeting

झुंझुनू में जिला कलेक्टर ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के संबंध में जिले के उच्च अधिकारियों की बैठक ली. जिसमें उन्होंने विभिन्न अधिकारियों से सुझाव मांगे हैं. ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके और कोविड गाइडलाइन की पालना करवाई जा सके. साथ ही अधिकारियों से कोरोना के लेकर सख्ती बरतने के निर्देश दिए हैं.

corona infection in jhunjhunu
कोरोना संक्रमण को रोकने के संबंध में समीक्षा बैठक

By

Published : Apr 20, 2021, 9:40 PM IST

झुंझुनू.जिले में जिला कलेक्टर उमरदीन खान ने कलेक्ट्रेट सभागार में कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के संबंध में जिले के उच्च अधिकारियों की बैठक ली. जिला कलेक्टर उमर दीन खान ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि सभी को यह समझना होगा कि कोरोना एक गंभीर बीमारी है और इसे कोविड-19 के गाइडलाइन की पालना से ही बचा जा सकता है.

उन्होंने विभिन्न अधिकारियों से सुझाव मांगे हैं. ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके और कोविड गाइडलाइन की पालना करवाई जा सके. साथ ही उन्होंने अधिकारियों से सख्ती बरतने के निर्देश दिए.

कालाबाजारी रोकने के लिए प्रत्येक दुकान पर लगे रेट लिस्ट

जिला कलेक्टर खान ने डीएसओ कपिल झाझडिया को निर्देशित किया है कि वे सभी दुकानों के बाहर रेट लिस्ट चस्पा करें. ताकि किसी भी वस्तु का अधिक मूल्य नहीं लिया जा सके. साथ ही सभी राशन की दुकानों पर सोशल डिस्टेसिंग के लिए निश्चित दूरी पर गोले बनवाए और रस्सी बंधवाने का कार्य सुनिश्चित करें.

पढ़ें:Rajasthan Corona Update : राजस्थान में कोरोना के 12201 संक्रमण के नए मामले, 64 मरीजों की हुई मौत

उन्होंने शिक्षा विभाग को आदेश किया है कि वे गांव में कार्यरत शिक्षकों को बाहर से आने वाले लोगों की सूची बनाने और उनको जिला मुख्यालय पर कोरोना कंट्रोल रूम रात्रि 8 बजे तक भिजवाएं.

उपखंड स्तर पर कोविड केयर सेंटर बनेंगे

खान ने उपखण्ड स्तर पर कोविड केयर सेंटर शुरू करने के लिए सीएमएचओ डॉ. छोटेलाल गुर्जर को निर्देश दिए. ताकि बाहर से आने वाले लोगों में से किसी की तबियत खराब हो या हालात गंभीर होने पर मरीजों को उपखंड स्तरों पर ही वेंटिलेटर, ऑक्सीजन और अन्य सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा सके. साथ ही डोर टू डोर के सर्वे में तेजी लाने के निर्देश दिए. जिला कलेक्टर ने निर्देश दिए हैं कि होम क्वारंटाइन की सख्ती से पालना करवाई जाए.

इसके अलावा बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जयप्रकाश नारायण, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. छोटेलाल गुर्जर, पीएमओ डॉ. वीडी बाजिया, नगर परिषद आयुक्त अनीता खीचड़ सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details