राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झुंझुनू: राजस्थान दिवस पर आयोजित हुई जिला स्तरीय प्रदर्शनी, जिला कलेक्टर ने फीता काटकर किया उद्घाटन - झुंझुनू की खबर

झुंझुनू में मंगलवार को राजस्थान दिवस के अवसर पर पर्यटन, कला एवं संस्कृति पर आधारित जिला स्तरीय प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इस प्रदर्शनी का उद्घाटन जिला कलेक्टर उमर दीन खान ने फीता काटकर किया.

झुंझुनू न्यूज, राजस्थान न्यूज, jhunjhunu news, rajasthan news
राजस्थान दिवस पर जिला स्तरीय प्रदर्शनी

By

Published : Mar 30, 2021, 9:01 PM IST

झुंझुनू. जिले में राजस्थान दिवस के अवसर पर मंगलवार को पर्यटन, कला एवं संस्कृति पर आधारित जिला स्तरीय प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. वहीं, जिला प्रशासन एवं पर्यटन विभाग की ओर से सूचना केंद्र आयोजित हुए प्रदर्शनी का उद्घाटन जिला कलेक्टर उमर दीन खान ने फीता काटकर किया.

प्रदर्शनी में फ्लैक्स के माध्यम से जिले की ऐतिहासिक धरोहरों, पर्यटन स्थलों, लोक एवं कला संस्कृति को प्रदर्शित किया गया है. इस दौरान पर्यटन विभाग के सहायक निदेशक देवेन्द्र कुमार चौधरी और पर्यटक गाइड कृष्ण कुमार सहल ने जिले के धरोहरों के बारें में जिला कलेक्टर सहित अन्य उपस्थित लोगों जानकारी दी.

पढ़ें:राजस्थान उपचुनाव: वसुंधरा राजे के धुर विरोधी घनश्याम तिवाड़ी सुजानगढ़ में भाजपा नेताओं के साथ मंच पर आए नजर

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बोलते हुए जिला कलेक्टर उमर दीन खान ने राजस्थान के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए राजस्थान दिवस की महत्ता बताई. उन्होंने राजस्थान के गठन और आजादी से पहले के विभिन्न आंदोलनों के बारें में विस्तार से बताया.

इन जिला अधिकारियों ने रखी अपनी बात

कार्यक्रम में झुंझुनू एसडीएम शैलेश खैरवा, महिला अधिकारिता विभाग के उप निदेशक विप्लव न्यौला, रोजगार अधिकारी दयानंद, जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु सिंह, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी मनीष चाहर ने राजस्थान के इतिहास, एकीकरण, वल्लभ भाई पटेल के सहयोग, जिले की ऐतिहासिक धरोहरों के संरक्षण और इनके प्रचार-प्रसार की बात कही. पर्यटन विभाग के सहायक निदेशक देवेन्द्र कुमार चौधरी ने पर्यटन दिवस की महत्ता पर प्रकाश डाला और राज्य सरकार की ओर से इस बार करवाए जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी दी. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जिला स्तरीय अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details