झुंझुनू. जिले में चल रहे कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम के तहत जिले में दो सौ साइटों पर टीकाकरण किया जाएगा. जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में जिला कलेक्टर यूडी खान कहा कि जिले में जिला अस्पताल, सभी सीएचसी, पीएचसी के साथ ही अन्य साइट बनाकर वहां टीकाकरण किया जाएगा.
उन्होंने लोगों से 60 और उससे अधिक आयु वाले और 45 से 59 साल तक के लोगों टीकाकरण करवाने की अपील की. उन्होंने कहा कि घर के जिम्मेदार लोग अपने सीनियर सिटीजन और विभिन्न बीमारियों से जूझ रहे लोगों का टीकाकरण करवाने में सहयोग करें. कलेक्टर यूडी खान ने बताया कि टीकाकरण में सहयोग के लिए धर्मगुरु, पंचायतीराज के सदस्यों और प्रमुख लोगों भी आगे आए. इस कार्य में स्वास्थ्य मित्रों, अन्य सहयोगी विभागों का सहयोग लिया जाएगा. इसके लिए ब्लॉक स्तरीय बैठकों का आयोजन किया जाए.
पढे़ं-बम के धमाकों और गोलियों की आवाजों से गूंजता रहा पुष्कर..
अब 142 के स्थान पर 200 साइटों पर होगा टीकाकरण
जिला कलेक्टर ने बताया कि वर्तमान में 142 साइटों पर टीकाकरण चल रहा है. जिसे बढ़ाकर 200 की जाएगी. कलेक्टर यूडी खान कोरोना के बचाव में कोई लापरवाही नही बरतनी है. सैम्पल साइज बढ़ाई जाएं. बैठक में जिला कलेक्टर ने शून्य और कम डिलीवरी वाले संस्थाओं को मार्च महीने में स्थिति नहीं सुधार करने पर चार्जशीट देने की बात कहीं.
साथ ही टीबी कंट्रोल कार्यक्रम को प्रभावी तरीके से क्रियान्वयन लागू करने की बात कहीं. साथ दिव्यांगो के सर्टिफिकेट जल्द से जल्द जारी किए जाएं. बैठक में हैल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर गैर संचारी रोगों से सम्बंधित बीमारियों की ऑनलाइन एंट्री करवाए जाए. आठ मार्च को महिला दिवस पर कार्यक्रम आयोजित करने की बात कही.