खेतड़ी/झुंझुनू.रिश्तेदार को शांतिभंग की धारा में गिरफ्तार कर जेल भेजने पर जिला परिषद सदस्य ने एसडीएम कार्यालय में घुसकर हंगामा किया. इस दौरान अफसरों और कर्मचारियों के साथ हाथापाई कर अभद्रता करने पर एसडीएम ने जिला परिषद सदस्य के खिलाफ राजकार्य में बाधा पहुंचाने का मामला दर्ज कराया है.
एसडीएम राजपाल सिंह की ओर से दी गई रिपोर्ट में बताया कि शुक्रवार दोपहर करीब 1:30 बजे वह अपने कार्यालय में बैठकर काम कर रहे थे. इस दौरान जुझारपुर निवासी जिला परिषद सदस्य अमर सिंह गुर्जर, सागा निवासी अशोक यादव व सुभाष यादव उनके कमरे में आए तथा आते ही टेबल पर हाथ मारकर टेबल के कांच तोड़ दिए. इस दौरान उक्त लोगों ने मेज पर रखे सरकारी कागज फाड़ दिए तथा धमकी दी.
अमर सिंह गुर्जर ने कहा कि उसके रिश्तेदार विकास कुमार को जेल भेज कर अच्छा नहीं किया. स दौरान दोनों तरफ से बात होने पर जिला परिषद सदस्य ने आवेश में आकर एसडीएम के साथ गाली-गलौज करते हुए हाथापाई भी की. इस दौरान पास ही खड़े पटवारी व कार्यालय के स्टाफ ने बीच-बचाव करवाया.
यह भी पढ़ें:राज्यपाल कलराज मिश्र ने दी 10 फरवरी से विधानसभा का बजट सत्र आहूत करने की अनुमति
जानकारी के अनुसार खेतड़ी थाने के उप निरीक्षक मय जाप्ता शिमला के एक परिवाद में जांच के लिए दुधवा गए थे, जांच के दौरान विकास कुमार निवासी बलाना थाना सतनाली हाल निवासी दुधवा अपने मामा के घर मौजूद मिला. जिससे परिवाद के संबंध में पूछताछ की गई तो बताया कि वह शिमला में एक लड़की से प्रेम करता है तथा वह उससे बात नहीं करना चाहती ओर वह उसे उठा ले जाएगा. इस दौरान इसके घर वाले बीच में आने पर गोली मारने की धमकी भी दी. इस पर पुलिस ने विकास कुमार से समझाइश की, लेकिन वह उलझने लगा, जिस पर पुलिस ने विकास कुमार को शांति भंग की धारा में गिरफ्तार कर लिया था.
इसके बाद उपखंड अधिकारी के समक्ष पेश करने पर उसे जेल भेज दिया गया था जिसके चलते नाराज जिला परिषद सदस्य ने एसडीएम कार्यालय में आकर हंगामा किया. घटना के दौरान एसडीएम कार्यालय में काफी संख्या में लोग एकत्रित हो गए. घटना की सूचना पर खेतड़ी पुलिस मौके पर पहुंची तथा घटना की जानकारी ली.