झुंझुनू. प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से कोरोना नियंत्रण को लेकर बनाई गई जिला कांग्रेस कोरोना मैनेजमेंट कमेटी पर लग रहे आरोप-प्रत्यारोप का दौर समाप्त होने का नाम नही ले रहा है. रविवार को जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एमडी चोपदार ने कहा कि प्रदेश स्तर पर कोरोना को नियंत्रण में लाने के लिए कमेटी कार्य कर रही हैं, उसी के अनुरूप झुंझुनू में भी कार्य किया जा रहा है, लेकिन पार्टी के कई ऐसे नेता है जो आमजन की मदद करने के लिए पार्टी के कार्यकर्ताओं को भ्रमित कर रहे हैं.
प्रेस वार्ता कर कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष ने खोला झुंझुनू विधायक के खिलाफ मोर्चा
चोपदार कोरोना मैनेजमेंट कमेटी पर उठाए जा रहे सवालों को लेकर आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि पूरे प्रदेश स्तर पर कांग्रेस पार्टी ने जिला लेवल पर प्रदेश के मुखिया अशोक गहलोत और पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने प्रदेश के हर जिले में निवर्तमान जिला अध्यक्ष को कोरोना नियंत्रण मैनेजमेंट कमेटी का जिम्मा दिया. चोपदार ने कहा कि झुंझुनू के नकली कांग्रेस नेताओं को प्रदेश स्तरीय कांग्रेस से कोई मतलब नहीं है, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष डॉ. जितेन्द्र सिंह ने जिला स्तर पर कमेटी बनाई.
आरोप कांग्रेस विधायक ओला ने कोरोना में जनता से मुंह फेरा
उन्होंने कहा कि मैनेजमेंट कमेटी पर आरोप-प्रत्यारोप वो कांग्रेस के नकली नेता लगा रहे हैं, जिनको कोरोना काल में आमजन की नहीं सूझी. झुंझुनू के विधायक स्वयं दोनोx कोरोना काल में जयपुर बंगले में बैठे और विधानसभा से नदारद रहें. झुंझुनू की जनता ने विधायक से मदद चाही वहां से मायूसी के अलावा कुछ भी नहीं मिला. कोरोना मैनेजमेंट कमेटी पर वहीं लोग सवाल उठा रहे हैं, जो झुंझुनूं विधायक बृजेन्द्र सिंह ओला की नाकामी को छुपाना चाहते हैं.
विधायक की टीम के लोग छुपा रहे अपनी नाकामी
चोपदार ने विधायक बृजेन्द्र ओला पर सवाल उठाते हुए कहा कि ये वही विधायक हैं, जिन्होंने 34 दिन सरकार को अस्थिर करने का काम किया उस समय ऐसे कांग्रेस के पदाधिकारी विधायक से सवाल करते उस समय कहां छुपे हुए थे. उन्होंने कहा कि विधायक ओला की नाकामी को छुपाने के लिए उन्हीं कि टीम के लोग प्रदेष कांग्रेस कमेेटी के उपाध्यक्ष डॉ. जितेन्द्र सिंह द्वारा नियुक्त कि गई कोरोना मैनेजमेंट कमेटी पर आरोप प्रत्यारोप लगा रहे है, जिसकी भ्रसना करता हूं.
15 सालों में नहीं किया बीडीके का निरीक्षण
चोपदार ने विधायक बृजेन्द्र ओला पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि विधायक महोदय ने 15 सालों में एक बार भी जिला अस्पताल का निरीक्षण नहीं किया. कोविड की तीसरी लहर आने वाली हैं, अभी तक जिला अस्पताल बीडीके की व्यवस्थाओं एवं उच्च स्तर की मेडिकल सुविधा उपलब्ध करवाई जाएं इसके बारे में कभी नहीं सोचा और ना ही कभी अस्पताल को देखने नहीं पहुंचे. उन्हें जयपुर बंगले से ज्यादा लगाव हो गया है.