खेतड़ी (झुंझुनू).जिला कलेक्टर झुंझुनू उमरदीन खान, आईजी एस सिंगाथिर, संयुक्त सचिव अरुण शर्मा्, एसपी जेसी शर्मा, सीएमएचओ डॉ छोटे लाल गुर्जर शुक्रवार शाम जिले के खेतड़ी कस्बे के कर्फ्यू प्रभावित इलाकों का दौरा किया. खेतड़ी कस्बे में चार कोरोना पॉजिटिव केस आने के बाद प्रशासन ने कड़ा रुख अपना लिया है.
खेतड़ी में लगे कर्फ्यू का जिला कलेक्टर ने किया दौरा जिसके चलते खेतड़ी क्षेत्र में 6 दिन से कर्फ्यू लग रहा है. जिसकी जिला कलेक्टर और अन्य अधिकारियों ने उपखंड कार्यालय में एसडीएम शिवपाल जाट के साथ समीक्षा बैठक ली. चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए, जिला कलेक्टर ने बताया कि 4 कोरोना पॉजिटिव के आने के बाद क्षेत्र में कर्फ्यू लगा दिए था.
खेतड़ी क्षेत्र के बाहर से आए हर व्यक्ति की स्क्रीनिंग कर जांच जारी रहेंगी. वहीं विदेश से आए लोगों के परिजनों पर विशेष नजर रखी जा रही है और उनको होम आइसोलेशन में रहने की हिदायत दी गई है. संक्रमण से बचाव के लिए चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को समय-समय पर घर-घर सर्वे कर जांच करने के दिशा निर्देश दिए गए हैं. साथ ही प्रशासनिक अधिकारियों को जरूरतमंद लोगों तक खाद्य सामग्री पहुंचाने के दिशा निर्देश दिए.
पढ़ें:SPECIAL: Corona महामारी पर बोले दादाजी, नहीं देखा किसी भी बीमारी का ऐसा प्रकोप
उन्होंने बताया कि सामान्यतः कोरोना संक्रमण का एक चेन सिस्टम होता है. उसके हिसाब से यह फैलता है लेकिन खेतड़ी में यह चेन टूट गई है. जो भी पॉजिटिव केस के कांटेक्ट पर्सन थे. वे सभी नेगेटिव आए हैं लेकिन फिर भी कर्फ्यू जारी रहेगा लोगों को घर से नहीं निकलना है.