सूरजगढ़ (झुंझुनूं ).उपखंड इलाके में लगातार हो रहे टिड्डियों के आक्रमण के बाद जिला कलेक्टर उमरदीन खान भी इसे लेकर गंभीर दिखाई देने लगे हैं. कलेक्टर मंगलवार को सूरजगढ़ उपखंड इलाके में टिड्डियों से प्रभावित गांवों के दौरे पर निकले. उन्होंने सूरजगढ़ उपखंड इलाके में टिड्डियों के प्रकोप प्रभावित देवरोड़, जीणी, भगीना और काजड़ा गांवों का दौरा किया.
इस दौरान जिला कलेक्टर उमरदीन खान ने खेतों में फसलों के नुकसान का जायजा लेते हुए, ग्रामीणों और किसानों से भी रूबरू हुए. किसानों ने कलेक्टर से मदद की गुहार लगाई है. इस दौरान कलेक्टर ने मौके पर मौजूद कृषि विभाग के अधिकारियों और पर्यवेक्षकों को टिड्डियों के खात्मे के लिए लगातार ऑपरेशन चलाने के निर्देश भी दिए.
जिला कलेक्टर ने किया प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कलेक्टर उमरदीन खान ने कहा कि सूरजगढ़ इलाके में प्राकृतिक आपदा टिड्डियों का प्रकोप आया है, इससे निपटने के लिए भारत सरकार और राज्य सरकार दोनों काम कर रही है. बीते दिनों एक बड़ा ऑपरेशन चलाते हुए 50% टिड्डी दल को नष्ट कर दिया गया है. शेष रही टिड्डियों को भी अगले कुछ दिनों में खत्म कर दिया जाएगा.
पढ़ें-नागौर: मूंडवा उपखंड में फिर टिड्डी अटैक, किसानों की बढ़ी चिंता
बता दें की पिछले कुछ दिनों तक टिड्डियों ने सूरजगढ़ उपखंड इलाके में डेरा डाल रखा है. टिड्डियों ने खेतों में खड़ी फसलों को भी नुकसान पहुंचाया है. टिड्डियों से बचने के लिए किसान अपने परिजनों के साथ लगातार खेतों में पहरा देकर थालिया और बरतन बजाकर फसलों को बचाने की जद्दोहद में भी जुटे हैं. इस दौरान सूरजगढ़ SDM अभिलाषा सिंह, तहसीलदार बंशीधर योगी, कृषि विभाग के उप-निदेशक डॉ. राजेंद्र लांबा, रणवीर चौधरी सहित अन्य अधिकारी और पर्यवेक्षक मौजूद रहे.