सूरजगढ़ (झुंझुनू). कोरोना लॉकडाउन के दौरान झुंझुनू जिले के सूरजगढ़ उपखंड़ क्षेत्र में व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए झुंझुनू जिला कलेक्टर उमरदीन खान ने तहसील कार्यालय सभागार में प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक ली. बैठक के दौरान जिला कलेक्टर उमरदीन खान ने क्षेत्र में होने वाले सरकारी कार्यों की समीक्षा की. डीएम उमरदीन खान ने क्षेत्र में चिकित्सीय व्यवस्थाओं को मजबूत करने की निर्देश देते हुए हर व्यक्ति की स्क्रीनिंग के निर्देश ब्लॉक सीएमओ को दिए.
वहीं, क्षेत्र में पर्याप्त राशन की व्यवस्था के लिए शहरी क्षेत्र के लिए ईओ अनिल चौधरी और ग्रामीण क्षेत्र के लिए बीडीओ अरविंद गौड़ को आवश्यक निर्देश दिए. इसके साथ ही उन्होंने अधिकारियों को लॉकडाउन की सख्ती से पालना करवाएं जाने और बिना मास्क और बिना वजह बाहर घूमनें वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कही.