राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झुंझुनू कलेक्टर उमरदीन खान ने ली बैठक, लॉकडाउन का सख्त पालन करने के दिए निर्देश - बीडीओ अरविंद गौड़

पूरे देश में फैले कोरोना वायरस तेजी से फैलता जा रहा है. इसको देखते हुए झुंझुनू के सूरजगढ़ में जिला कलेक्टर उमरदीन खान ने तहसील कार्यालय सभागार में प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक ली. डीएम उमरदीन खान ने क्षेत्र में चिकित्सीय व्यवस्थाओं को मजबूत करने की निर्देश देते हुए हर व्यक्ति की स्क्रीनिंग के निर्देश ब्लॉक सीएमओ को दिए.

jhunjhnu news, राजस्थान की खबर
जिला कलेक्टर उमरदीन खान ने ली बैठक

By

Published : Apr 24, 2020, 7:20 PM IST

Updated : May 24, 2020, 9:06 PM IST

सूरजगढ़ (झुंझुनू). कोरोना लॉकडाउन के दौरान झुंझुनू जिले के सूरजगढ़ उपखंड़ क्षेत्र में व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए झुंझुनू जिला कलेक्टर उमरदीन खान ने तहसील कार्यालय सभागार में प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक ली. बैठक के दौरान जिला कलेक्टर उमरदीन खान ने क्षेत्र में होने वाले सरकारी कार्यों की समीक्षा की. डीएम उमरदीन खान ने क्षेत्र में चिकित्सीय व्यवस्थाओं को मजबूत करने की निर्देश देते हुए हर व्यक्ति की स्क्रीनिंग के निर्देश ब्लॉक सीएमओ को दिए.

वहीं, क्षेत्र में पर्याप्त राशन की व्यवस्था के लिए शहरी क्षेत्र के लिए ईओ अनिल चौधरी और ग्रामीण क्षेत्र के लिए बीडीओ अरविंद गौड़ को आवश्यक निर्देश दिए. इसके साथ ही उन्होंने अधिकारियों को लॉकडाउन की सख्ती से पालना करवाएं जाने और बिना मास्क और बिना वजह बाहर घूमनें वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कही.

पढ़ें-झुंझुनूः 104 वर्षीय स्वतंत्रता सेनानी सुल्तानराम का निधन, राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई

बैठक के बाद जिला कलेक्टर ने विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों से भी मुलाकात की. इस दौरान सूरजगढ़ ब्लॉक निजी शिक्षण संस्थान संघ की ओर से संघ के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र अहलावत के नेतृत्व में राशन वितरण के लिए एक लाख रूपए जिला कलेक्टर को सौंपे गए. इस दौरान वरिष्ठ आरएएस हरफूल सिंह यादव, एसडीएम अभिलाषा सिंह, नायब तहसीलदार सतीश राव सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.

Last Updated : May 24, 2020, 9:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details