झुंझुनू. जिला कलेक्टर उमरदीन खान ने जिला और ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों से कहा कि वे सरकार की योजनाओं और कार्यक्रमों की जानकारी आमजन तक पहुंचाने और योजनाओं की पात्रता के हिसाब से लोगों को लाभान्वित करने का कार्य करें. इससे सरकार की ओर से विभागावार जारी लक्ष्यों को प्राप्त भी किया जा सकता है और लोगों को लाभान्वित भी किया जा सकता है. जिला कलेक्टर उमर दीन खान कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे.
चिकित्सा अधिकारियों को दी सख्त हिदायत
जिला कलेक्टर ने बैठक में चिकित्सा विभाग के अधिकारियों से कहा कि वे यह सुनिश्चित करें कि अस्पताल में इलाज के लिए आने वाले मरीजों को अनावश्यक रूप से रैफर नहीं किया जाए. अगर कोई चिकित्सक ऐसा करता है तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने सभी विभागाध्यक्षों से कहा कि उनके विभाग से संबंधित योजनाओं और कार्यक्रमों में दिए गए लक्ष्यों को निर्धारित समय में शत-प्रतिशत प्राप्त करें. जिला कलेक्टर ने फ्लैगशिप योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन करने के निर्देश भी निर्देश अधिकारियों को दिए.
निर्धारित समय में हो विकलांगता प्रमाण-पत्रों का निस्तारण
जिला कलेक्टर ने विकलांगता प्रमाण पत्र के लिए प्राप्त आवेदनों के निस्तारण के लिए निर्धारित कार्य योजना के तहत कार्य कर लोगों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए. इस दौरान विभागवार जिला स्तरीय अधिकारियों ने वित्तीय एवं भौतिक प्रगति से भी अवगत करवाया. जिला कलेक्टर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से आयोजित वीडियो कॉफ्रेंसिंग में दिए गए निर्देशों की अनुपालना के संबंध में 20 सूत्री कार्यक्रम की द्वि स्तरीय समिति की बैठक में माह फरवरी तक की प्रगति, स्टेट फ्लैगशीप योजनान्तर्गत कार्यक्रमों के क्रियान्वयन के संबंध में समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे.
पढ़ें-झुंझुनू में बाबा साहेब की प्रतिमा खंडित करने का मामला, कलेक्टर और एसपी ने लिया मौका स्थल का जायजा
30 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का तैयार होगी स्वास्थ्य रिपोर्ट
जिला कलेक्टर खान ने कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्यमंत्री घोषणा और बजट घोषणा वर्ष 2019-20 और 2020-21 के क्रियान्वयन के संबंध में समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए संबंधित अधिकारियों को इस संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. जिला कलेक्टर ने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों से कहा कि वे आने वाले एक मार्च से निरोगी राजस्थान अभियान के तहत जिले में 30 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के स्वास्थ्य संबंधित रिपोर्ट कार्ड तैयार करेंगे. जिला कलेक्टर ने बताया कि ग्रामीण स्तर पर आशा वर्करों की टीमें सर्वे कर कैंसर, डायबिटीज, ह्रदय संबंधित, ब्लड प्रेशर संबंधित अन्य बीमारियों की जानकारी लेंगी और इसके बाद इनके उपचार संबंधित प्रक्रिया के संबंध में कार्रवाई की जाएगी.