राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

ईटीवी भारत की मुहिम 'तालाब' की मिसाल नहीं...भारत सरकार को भेजी जाएगी रिपोर्ट: जिला कलेक्टर

राजस्थान में ईटीवी भारत की मुहिम 'तालाब' की शुरुआत झुंझुनूं जिले से हमने की. इस मुहिम के साथ कई संगठन भी जुड़े, वहीं जिला कलेक्टर इस मुहिम से इतना प्रभावित हुए की उन्होंने इसकी रिपोर्ट भारत सरकार भेजने की बात कही.

ईटीवी भारत की मुहिम 'तालाब' की मिसाल नहीं...भारत सरकार को भेजी जाएगी रिपोर्ट: जिला कलेक्टर

By

Published : Jul 23, 2019, 5:42 PM IST

Updated : Jul 26, 2019, 12:48 PM IST

झुंझुनूं. देश और प्रदेश में जल संरक्षण के लिए कई योजनााएं भारत सरकार की तरह से चलाई जाती है. लेकिन जितनी रफ्तार से असल दिखना चहिए जमीनी पटल पर शायद ही दिखाता है. ऐसा माना जाता रहा है कि राजस्थान का ज्यादातर हिस्सा प्यासा है. हो भी क्यू ना क्योंकि इसे हम थार और रेगिस्तान से ही जानते रहे. लेकिन जब प्रदेश की ऐसी कोई मुहिम जो ना सिर्फ प्रदेश बल्कि देश के लिए मुहिम बन जाए को क्या कहेंगे आप...

दरअसल ईटीवी भारत बिन पानी सब सून नाम के नाम से एक अभियान चला रहा है. जिसकी शुरूआत हमने झुंझुनूं जिले के मलसीसर कस्बे से की..यहां सालों पुरानी जोहड़ी जिससे इलाके के पशु-पक्षियों के साथ-साथ लोग भी पानी का उपयोग करते थे वो अब सूख चुकी थी. मिट्टी से भर चुकी थी. लेकिन हमेशा सामाजिक मुद्दों को प्रमुखता से उठाने वाले ईटीवी की भारत जलसंरक्षण को लेकर इस खास मुहिम से यहां के लोग जुडे और जुड़ते चले गए. जिले के कलेक्टर जैन इससे इतने प्रभावित हुए की उन्होंने इसका मॉडल भारत सरकार को भेजने की बात कही है.

ईटीवी भारत की मुहिम 'तालाब' की मिसाल नहीं...भारत सरकार को भेजी जाएगी रिपोर्ट: जिला कलेक्टर
शुरूआती कोशिश से जिले से जो अपार जनसर्मथन हमें मिला..उसके बाद लगा याकिनन यह मुहिम प्रदेश की तस्वीर बदल सकती है...आज जब देश दुनिया हर जगह पानी की समस्या है. राजस्थान में यह समस्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है. राजस्थान के जलाशय, बांध और नदियां अपना दम तोड़ रही हैं.अगर इस बदलाव की शुरूआत राजस्थान से ही होती है तो यह हमारे और आपके लिए गर्व की बात है..
Last Updated : Jul 26, 2019, 12:48 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details