झुंझुनूं. गणतंत्र दिवस समारोह हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा. इस संबंध में जिला कलेक्टर यूडी खान की अध्यक्षता में तैयारियों की समीक्षा की गई. इसके साथ ही कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न बैठक में समारोह के लिए गठित विभिन्न समितियों को समय पर कार्य करने और व्यवस्थाओं में गति लाने के निर्देश दिए गए.
हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस कोरोना गाइडलाइन की पुख्ता पालन करने के दिए गए निर्देश
बैठक में जिला कलेक्टर ने 26 जनवरी को स्वर्ण जयंती स्टेडियम पर आयोजित होने वाले जिला स्तरीय समारोह की तैयारियों के संबंध में दिशा-निर्देश दिया. जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम को देश भक्ति के साथ कोरोना थीम पर रखने, समारोह के दौरान कोरोना से बचाव की गाइडलाइन की पालना करने, समारोह स्थल पर थर्मल स्क्रीनिंग, सैनिडाइज और मास्क का उपयोग करने सहित विभिन्न दिशा-निर्देश दिए.
जिला स्तरीय कार्यक्रम में यह होंगे मुख्य आकर्षण
जिला कलेक्टर ने जिला स्तरीय समारोह में मुख्य अतिथि की ओर से ध्वजारोहण, पुलिस बैंड की ओर से राष्ट्रीय धून और गार्ड ऑफ ऑनर, मुख्य अतिथि का परेड निरीक्षण, मार्च पास्ट और सलामी, राज्यपाल संदेश वाचन, शहीद सैनिकों के आश्रितों का सम्मान, स्वतंत्रता सैनानी सम्मान, एकल सांस्कृतिक कार्यक्रम झांकी प्रदर्शन, राष्ट्रगान कार्यक्रम के संबंध में समीक्षा की.
पढ़ें:डेजर्ट नाइट युद्धाभ्यास की तैयारियां जोरों पर...आज रात तक फ्रांस वायुसेना का बेड़ा पहुंचेगा जोधपुर
खान ने बताया कि 25 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह की पूर्व दिवस पर सुबह 10 बजे शहीद जेपी जानू राउमावि से शहीद स्मारक तक गणतंत्र दिवस रैली का आयोजन किया जाएगा. इसी प्रकार शाम 6 बजे अंबेडकर पार्क में पुष्पांजलि कार्यक्रम और इसके बाद शहीद स्मारक पर दीप प्रज्वलित कर शहीदों को नमन किया जाएगा. बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर जेपी गौड़ सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे.