बुहाना (झुंझुनू). जिले के पचेरी में स्थित सिंघानिया विश्वविद्यालय के 250 बेड के मेडिकल रिसर्च डिपार्टमेंट में बनाए गए आइसोलेशन वार्ड में 235 संभावित संक्रमित लोगों को आइसोलेट किया गया है. कोविड-19 संक्रमण को रोकने के लिए जिले में युद्ध स्तर पर विदेशों से आए लोगों और उनके संपर्क में आए व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की जा रही है.
जिले में फैल रहे संक्रमण पर कंट्रोल पाने के लिए जिला प्रशासन और चिकित्सकों की टीम हर स्तर पर अलर्ट है. झुंझुनूं जिला कलेक्टर यूडी खान और पुलिस अधीक्षक जगदीश प्रसाद शर्मा, सीएमएचओ प्रताप सिंह दूतड ने क्वॉरेंटाइन वार्ड में पहुंचकर लोगों से कुशलक्षेम पूछी.
कलेक्टर ने कहा कि वे धैर्य बनाए रखें, उनके स्वास्थ्य के लिए वे बेहद चिंतित हैं. अपनों की सुरक्षा के लिए अगर वे आइसोलेशन के दौरान एकांत हैं तो ऐसे में वे उनके स्वास्थ्य की कामना करते हैं कि उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आए. लेकिन अपनों की सुरक्षा के लिहाज से आइसोलेशन का पालन करते रहें.
पढ़ें-लॉकडाउन: बीकानेर से हिसार के लिए साइकिल पर निकला युवक, 24 घंटे में तय किया 200 किमी का सफर
क्वॉरेंटाइन वार्ड की व्यवस्था से खुश दिखे कलेक्टर
सिंघानिया विश्वविद्यालय में बने क्वॉरेंटाइन वार्ड की व्यवस्था देखकर जिला कलेक्टर यूडी खान ने एप्रिशिएट करते हुए कहा कि औचक निरीक्षण के दौरान हमारे डॉक्टर, पुलिस और एडमिनिस्ट्रेशन के जाबाज योद्धा अपनी ड्यूटी पर अलर्ट दिखाई दिए. व्यवस्थाओं को लेकर खुश होते हुए उन्होंने कहा कि कोविड-19 संक्रमण से लड़ रहे हमारे रियल योद्धाओं को वे एप्रिशिएट करते हैं.
उन्होंने संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते हुए क्वॉरेंटाइन वार्ड के प्रभारी डॉ. धीरज सिंह से विस्तार से चर्चा करते हुए उनकी तारीफ की. इस मौके पर तहसीलदार बंशीधर योगी, नायब तहसीलदार रूप चंद मीणा से उन्होंने स्थिति का जायजा भी लिया.