राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झुंझुनू: जिला कलेक्टर ने BDK अस्पताल का लिया जायजा, मिली कई खामियां - District Collector UD Khan

झुंझुनू के जिला कलेक्टर ने सोमवा को विभिन्न परियोजनाओं का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान बीडीके अस्पताल पहुंच व्यवस्थाओं का जायजा लिया, साथ ही पीएमओ डाॅ. शुभकरण कालेर काे अस्पताल में सफाई व्यवस्था और रोशनी की व्यवस्था ठीक करने के निर्देश दिए.

BDK Hospital,  District Collector UD Khan
जिला कलेक्टर का औचक निरीक्षण

By

Published : Dec 14, 2020, 8:50 PM IST

झुंझुनू. जिला कलेक्टर यूडी खान सोमवार काे शहर के दाैरे पर रहे. इस दौरान विभिन्न परियाेजनाओं के साथ इंदिरा रसाेई, बीडीके अस्पताल का औचक निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया. कलेक्टर खान सबसे पहले बीडीके अस्पताल पहुंचे. वहां महिला वार्ड, शिशु वार्ड, मेल वार्ड, आउटडोर, टीकाकरण रूम, आउट डोर बर्न वार्ड, इनडोर बर्न वार्ड, ब्लड बैंक की व्यवस्थाओं काे देखा.

कलेक्टर ने पीएमओ डाॅ. शुभकरण कालेर काे अस्पताल में सफाई व्यवस्था और रोशनी की व्यवस्था ठीक करने के निर्देश दिए. कलेक्टर ने वहां भर्ती मरीजों से भी बात की. उन्होंने चिकित्सकीय सुविधा, जांच, मेडिसिन, केयर आदि की जानकारी ली. इसके बाद कलेक्टर ने एक बच्चे को पोलियाेरोधी खुराक पिलाई. कलेक्टर ने अस्पताल में चल रही इंदिरा रसोई का भी निरीक्षण किया. उन्होंने भाेजन के लिए आने वालों काे बैठने, कूपन और शुद्ध भोजन को लेकर निर्देश दिए.

पढ़ें-झुंझुनू के पटवारी रहे हड़ताल पर...3 सूत्री मांगों को लेकर किया प्रदर्शन

प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज स्थल को देखा...

कलेक्टर समसपुर में प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज की जमीन देखने पहुंचे. पीएमओ डॉ. शुभकरण कालेर ने उन्हें मेडिकल कॉलेज की जमीन दिखाई. इस दौरान कलेक्टर ने अधिकारियाें से अतिक्रमण हटा कर तारबंदी कराने और बिजली के पोल शिफ्टिंग कराने के निर्देश दिए. कलेक्टर खान ने बताया कि निर्माण कार्य के लिए कंस्ट्रक्शन फर्म को अधिकृत कर एडीएम को नोडल अधिकारी बना दिया गया है.

राशन की जानकारी ली...

कलेक्टर ने शहर और ग्रामीण क्षेत्र के विभिन्न इलाकाें में चल रही राशन की दुकानों का निरीक्षण कर जांच की. कलेक्टर ने समसपुर, इस्लामपुर, रतनशहर, गुढ़ा मोड़, किसान कॉलोनी की राशन की दुकानाें का निरीक्षण किया. कलेक्टर ने आधार सिडिंग नहीं होने पर राशन का 100 फीसदी उठाव नहीं हाेने काे लेकर अधिकारियाें से जानकारी ली और राशन ले रहे लाेगाें से बात भी की. कलेक्टर ने उन्हे आधार सीडिंग कराने और सर्वे करा नाम जोड़ने और हटाने के निर्देश भी दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details