झुंझुनू. जिला कलेक्टर यूडी खान सोमवार काे शहर के दाैरे पर रहे. इस दौरान विभिन्न परियाेजनाओं के साथ इंदिरा रसाेई, बीडीके अस्पताल का औचक निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया. कलेक्टर खान सबसे पहले बीडीके अस्पताल पहुंचे. वहां महिला वार्ड, शिशु वार्ड, मेल वार्ड, आउटडोर, टीकाकरण रूम, आउट डोर बर्न वार्ड, इनडोर बर्न वार्ड, ब्लड बैंक की व्यवस्थाओं काे देखा.
कलेक्टर ने पीएमओ डाॅ. शुभकरण कालेर काे अस्पताल में सफाई व्यवस्था और रोशनी की व्यवस्था ठीक करने के निर्देश दिए. कलेक्टर ने वहां भर्ती मरीजों से भी बात की. उन्होंने चिकित्सकीय सुविधा, जांच, मेडिसिन, केयर आदि की जानकारी ली. इसके बाद कलेक्टर ने एक बच्चे को पोलियाेरोधी खुराक पिलाई. कलेक्टर ने अस्पताल में चल रही इंदिरा रसोई का भी निरीक्षण किया. उन्होंने भाेजन के लिए आने वालों काे बैठने, कूपन और शुद्ध भोजन को लेकर निर्देश दिए.
पढ़ें-झुंझुनू के पटवारी रहे हड़ताल पर...3 सूत्री मांगों को लेकर किया प्रदर्शन