झुंझुनू.जिले के अतिरिक्त जिला कलेक्टर और अन्य 8 कर्मचारी पॉजिटिव पाए गए थे. जिसके बाद उनके संपर्क में आने वाले, जिला कलेक्टर और अन्य कर्मचारियों के सैंपल नहीं देने का मामला सामने आया था. पॉजिटिव कर्मचारियों की कांटेक्ट लिस्ट में होने के बावजूद जिला कलेक्टर ने 72 घंटे बीत जाने के बाद भी सैंपल नहीं दिया था. इसके अलावा अन्य कर्मचारियों के भी सैंपल नहीं लिए जा रहे थे. जिसके कारण जिला कलेक्ट्री के कर्मचारियों में भय की स्थिति है. वहीं, कर्मचारी महासंघ ने भी ये चेतावनी दी थी कि यदि कर्मचारियों के सैंपल नहीं लिए गए तो काम का बहिष्कार किया जाएगा और कोई भी कर्मचारी सीट पर नहीं बैठेगा.
सैंपल आए नेगेटिव और भयमुक्त हुए कलेक्ट्री के कर्मचारी
इसके बाद प्रशासन की ओर से कांटेक्ट लिस्ट में आए हुए जिला कलेक्टर सहित कलेक्ट्री के 50 से ज्यादा कर्मचारियों की सैंपलिंग की गई. इसमें ना केवल जिला कलेक्टर की खुद की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, बल्कि अन्य कर्मचारी भी कोरोना वायरस से पीड़ित नहीं पाए गए हैं, लेकिन अब कर्मचारी भय मुक्त हो गए हैं और गुरुवार से वापस जिला कलेक्ट्री में रूटीन कार्य शुरू हो जाएगा. इससे पहले प्रशासन ने 3 दिन तक आम जनता से जिला कलेक्ट्री में नहीं आने की अपील की थी और कहा था कि सारा कार्य ऑनलाइन ही किया जाएगा.