राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जिला एवं सेशन न्यायाधीश ने किया जिला कारागार का निरीक्षण, दिए दिशा निर्देश - Food inspection of prisoners

गुरुवार को जिला एवं सेशन न्यायाधीश चंचल मिश्रा एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव मधु हिसारिया की ओर से जिला कारागर का मासिक निरीक्षण किया गया. इस दौरान व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया.

inspection of jhunjhunu district jail , कैदियों के भोजन का निरीक्षण
जिला एवं सेशन न्यायाधीश ने किया निरीक्षण

By

Published : Feb 25, 2021, 9:56 PM IST

झुंझुनू. राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार गुरुवार को जिला एवं सेशन न्यायाधीश चंचल मिश्रा एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव मधु हिसारिया की ओर से जिला कारागर का मासिक निरीक्षण किया गया. सचिव श्रीमती हिसारिया ने बताया कि जेल निरीक्षण के दौरान जिला एवं सेशन न्यायाधीश की ओर से कैदियों के लिए तैयार किये जा रहे खाने का निरीक्षण किया गया.

पढ़ें:फिल्म शूटिंग के लिए बिना अनुमति ट्रेन रोकने के मामले में टीनू वर्मा और सतीश शाह बरी

इसी दौरान जिला जज ने कारागार की बैरकों का जायजा लिया. बंदियों से उन्हें प्रदान की जाने वाली सुविधाओं एवं उनके प्रकरणों के बारे में बंदियों से पूछताछ की. इसी के साथ बंदियों को प्रदान किए जाने वाली कंबल, बेडशीट आदि की धुलाई, हाईजीन, इनसेक्टीसाइड आदि के संबंध में भी बंदियों से ही जानकारी प्राप्त की. निरीक्षण के दौरान जिला एवं सेशन न्यायाधीश चंचल मिश्रा की ओर से जिला करागार उपाधीक्षक भैरोसिंह से भी बंदियों को प्रदान किये जाने वाली विभिन्न सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की.

साथ ही जिला कारागृह उपाधीक्षक को कारागृह में बंदियों की समय पर स्वास्थ्य जांच करवाने के लिए निर्देशित किया गया. इसी के साथ निरीक्षण के दौरान जिला जज की ओर से कारागार में स्थित विजिटर रूम, रसोई घर, गलियारा आदि की स्थिति व सफाई का भी निरीक्षण किया. न्यायाधीश ने जिला कारागार उपाधीक्षक भैरोसिंह को कोरोना महामारी के चलते कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए पुख्ता प्रबंध रखने के निर्देश दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details