राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Corona Effect : झुंझुनू में जिला प्रशासन की 3 दिन की छुट्टी, सभी बैठकें निरस्त - कर्मचारियों की हुई अघोषित छुट्टियां

झुंझुनू में पिछले दिनों जिला प्रशासन के 10 से ज्यादा कर्मचारी संक्रमित पाए गए थे. ऐसे में अब प्रशासन ने सुरक्षा को देखते हुए कर्मचारियों की 3 दिन की अघोषित छुट्टी कर दी है, साथ ही सभी बैठकों को भी निरस्त कर दिया गया है.

कलेक्टरेट की सभी बैठक निरस्त, Collectorate meetings canceled
कलेक्टरेट की सभी बैठक निरस्त

By

Published : Jul 6, 2020, 2:12 PM IST

झुंझुनू. जिला प्रशासन के कर्मचारियों के लगातार संक्रमित आने की वजह से प्रशासन ने 3 दिन की अघोषित छुट्टी कर दी है. ऐसे में झुंझुनूं कलेक्टरेट सभागार में आगामी तीन दिवसों में होने वाली सम्पूर्ण बैठक प्रशासनिक कारणों का हवाला देते हुए निरस्त कर दी गई हैं. वहीं, भविष्य में होने वाली बैठक के लिए बाद में अलग से आदेश जारी किए जाएंगे. बता दें कि जिला प्रशासन के 10 से ज्यादा कर्मचारी संक्रमित पाए गए हैं.

कलेक्ट्रेट की सभी बैठकें निरस्त

जिला कलेक्ट्रेट में नहीं आने की अपील...

वहीं, जिला प्रशासन की ओर से अपील की गई है कि आगामी कुछ दिवसों के लिए आमजन अपनी किसी समस्या के समाधान के लिए कलेक्ट्रेट कार्यालय में नहीं आएं. किसी समस्या के समाधान के लिए जिला कलेक्टर उमर दिन खान के मोबाइल नम्बर 9829281900 और कार्यालय के दुरभाष 01592234201 पर सम्पर्क करें. कलेक्टर कार्यालय के कार्मिकों के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद 2 दिन से पूरे परिसर को सैनिटाइज किया जा रहा है.

पढ़ेंःSOG अधिकारी के नाम पर 2 करोड़ की रिश्वत मामले में ACB ट्रैप से चूकी, बड़ा खुलासा आया सामने

ईमेल पर होगा सब काम...

सभी विभाग अपनी प्रोगेस रिपोर्ट सहित अन्य कोई आवश्यक कार्य के लिए जिला कलेक्टर की मेल आईडी पर भिजवाया जाना सुनिश्चित करेंगे. अभी 3 दिन के बाद स्थिति को देखते हुए सारा काम ऑनलाइन ही रहेगा और उसके बाद में परिस्थितियों का आंकलन कर दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details