झुंझुनू. जिला प्रशासन के कर्मचारियों के लगातार संक्रमित आने की वजह से प्रशासन ने 3 दिन की अघोषित छुट्टी कर दी है. ऐसे में झुंझुनूं कलेक्टरेट सभागार में आगामी तीन दिवसों में होने वाली सम्पूर्ण बैठक प्रशासनिक कारणों का हवाला देते हुए निरस्त कर दी गई हैं. वहीं, भविष्य में होने वाली बैठक के लिए बाद में अलग से आदेश जारी किए जाएंगे. बता दें कि जिला प्रशासन के 10 से ज्यादा कर्मचारी संक्रमित पाए गए हैं.
जिला कलेक्ट्रेट में नहीं आने की अपील...
वहीं, जिला प्रशासन की ओर से अपील की गई है कि आगामी कुछ दिवसों के लिए आमजन अपनी किसी समस्या के समाधान के लिए कलेक्ट्रेट कार्यालय में नहीं आएं. किसी समस्या के समाधान के लिए जिला कलेक्टर उमर दिन खान के मोबाइल नम्बर 9829281900 और कार्यालय के दुरभाष 01592234201 पर सम्पर्क करें. कलेक्टर कार्यालय के कार्मिकों के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद 2 दिन से पूरे परिसर को सैनिटाइज किया जा रहा है.