राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झुंझुनू : अनुकंपा पर लगे सहायकों को लिपिक बनाने के लिए डिस्कॉम कर्मियों ने किया प्रदर्शन - महामंत्री नरेंद्र सिंह राठौड़

झुंझुनू में शुक्रवार को अजमेर विद्युत वितरण श्रमिक संघ, भारतीय मजदूर संघ जिला इकाई की ओर से अनुकंपा पर नियुक्त सहायक प्रथम कर्मचारियों को राज्य सरकार की तर्ज पर शैक्षणिक योग्यता के आधार पर लिपिक बनाने की मांग की. इसके बाद मुख्यमंत्री के नाम संभागीय मुख्य अभियंता अशोक कुमार गुप्ता को ज्ञापन सौंपा.

jhunjhunu news, rajasthan news
अनुकंपा पर लगे सहायकों को लिपिक बनाने के लिए डिस्कॉम कर्मियों ने किया प्रदर्शन

By

Published : Aug 28, 2020, 8:51 PM IST

झुंझुनू.अजमेर विद्युत वितरण श्रमिक संघ, भारतीय मजदूर संघ जिला इकाई की ओर से अनुकंपा पर नियुक्त सहायक प्रथम कर्मचारियों को राज्य सरकार की तर्ज पर शैक्षणिक योग्यता के आधार पर लिपिक बनाने की मांग को लेकर डिस्कॉम के संभागीय अभियंता कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया गया.

अनुकंपा पर लगे सहायकों को लिपिक बनाने के लिए डिस्कॉम कर्मियों ने किया प्रदर्शन

इसके बाद मुख्यमंत्री के नाम संभागीय मुख्य अभियंता अशोक कुमार गुप्ता को ज्ञापन सौंपा. इस अवसर पर महामंत्री नरेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि साल 1996 से पहले विद्युत निगम में राज्य सरकार की शैक्षणिक योग्यता के आधार पर लिपिक बनाया जाता था, लेकिन बाद में विद्युत निगम में योग्यता बढ़ा दी गई.

श्रमिक संघ कर रहा बार-बार मांग...

श्रमिक संघ की ओर से कई बार-बार मांग करने पर प्रशासन से नई नीतियों में पुनः संशोधन कर 1996 से 1 अप्रैल 2019 के मध्य लगे अनुकंपा नियुक्ति कर्मचारियों को भी बनाने के आदेश जारी कर दिए. मांगों पर जल्द सुनवाई नहीं होने पर भारतीय मजदूर संघ आंदोलन करेगा. अनुकंपा नियुक्ति किसी तरह का कोई फेवर नहीं है और यह कर्मचारियों आश्रितों का हक है जो हर हाल में सही तरीके से दिया जाना चाहिए.

पढ़ें-झुंझुनू: NEET और JEE एग्जाम को लेकर NSUI ने केंद्र सरकार को चेताया

समझ नहीं आता क्यों बढ़ाई योग्यता...

संगठन की ओर से कहा गया कि राज्य सरकार से अलग कर योग्यता क्यों बढ़ाई गई है, यह समझ में नहीं आने वाली बात है. ऐसा कर निगम दोहरा रवैया अपना रहा है. इस अवसर पर अजमेर विद्युत वितरण श्रमिक संघ जिला महामंत्री वीरेंद्र सिंह, जिला संगठन मंत्री सुरेश कुमार शर्मा, संयुक्त महामंत्री नरेश स्वामी आदि मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details