झुंझुनू.जिले की चींचड़ोली रोड स्थित गोयन बस्ती के धर्मवीर मेघवाल की मदद को कई लोग आगे आने लगे हैं. दो साल से चारपाई पर जिंदगी गुजार रहे धर्मवीर के परिवार की पीड़ा के बारे में जानने के बाद व्याख्याता किशोर बड़वड़ ने उन्हें तीन हजार रुपए और राशन सामग्री देकर मदद की.
वहीं, इससे पहले हेल्थ ऐजुकेशन सोसायटी के सचिव एमडी चोपदार के नेतृत्व में उनकी टीम धर्मवीर के घर पहुंची और उनकी पत्नी को पांच हजार रुपए का नकद आर्थिक सहयोग दिया. साथ ही हर महीने धर्मवीर की पत्नी के खाते में बतौर पेंशन के रूप में पंद्रह सौ रुपए देने की घोषणा की.
गौरतलब है कि धर्मवीर को दो साल पहले रीढ़ की हड्डी में पानी भर गया था. जिससे उनकी रीढ़ की हड्डी गल गई थी. जिसके चलते वह उठ नहीं पा रहा है. दरअसल गांव के युवाओं ने सोशल मीडिया पर पीड़ित की मदद के लिए वीडियो डाला था और उसके बाद से लगातार लोग मदद के लिए सामने आ रहे हैं.