झुंझुनू. राजस्थान शिक्षा सेवा परिषद (रेसा) की ओर से गत दिनों मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री, विधायकों, मुख्य सचिव, शिक्षा सचिव, निदेशक माध्यमिक शिक्षा एवं जिला कलेक्टर्स को दिए गए ज्ञापन पर त्वरित कार्रवाई करते हुए निदेशक माध्यमिक शिक्षा बीकानेर ने एक लिखकर सभी जिला कलेक्टर्स से आग्रह किया है. जिसमें ड्यूटी के दौरान संक्रमित होने और इलाज के दौरान मृत्यु हो जाने पर शिक्षकों को भी अनुग्रह राशि 50 लाख रुपए देय है.
इसके साथ ही पांच दिन में कार्रवाई करने के दिए निर्देशराज्य सरकार की ओर से जारी आदेश में ऐसे प्रकरणों पर पांच दिवस में कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही निदेशक माध्यमिक शिक्षा ने सभी जिला कलेक्टर्स से आग्रह किया है शिक्षा विभाग के किसी भी कार्मिक की कोविड ड्यूटी के दौरान मृत्यु हो जाने पर उनको देय पच्चास लाख रुपए की अनुग्रह राशि का प्रकरण पांच दिवस में भिजवाने का श्रम करें, ताकि उनको समय पर अनुग्रह राशि दी जा सके.