झुंझुनू.कोरोना वायरस के हॉटस्पॉट में शामिल झुंझुनू जिले में लॉकडाउन के साथ ही जिला मुख्यालय, खेतड़ी, मंडावा और गुढ़ा के अलावा 6 गांव में भी कर्फ्यू लगा हुआ है. ऐसे में राजस्थान पुलिस के मुखिया डीजीपी भूपेंद्र यादव सोमवार को झुंझुनू पहुंचे. जहां उन्होंने पूरे जिले के कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों का दौरा किया और इस दौरान ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मियों से भी बातचीत करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया. पुलिसकर्मियों से उन्होंने कोरोना से बचाव के बारे में भी जाना है कि वे किस तरह से ड्यूटी के बाद या ड्यूटी के दौरान सुरक्षा अपनाते हैं.
झुंझुनू दौरे पर रहे डीजीपी भूपेंद्र यादव पढ़ें-राजस्थान में कोरोना की केस स्टडी, जानें प्रदेश के 5 एपीसेंटर के बारे में
पुलिस की ओर से बेहतरीन कार्य
डीजीपी भूपेंद्र यादव ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान राजस्थान पुलिस ने बेहतरीन कार्य किया है और अपनी जान की परवाह नहीं करते हुए हर जगह पर ना केवल लोगों को घरों में रहने में मदद की है. बल्कि आवश्यकता पड़ने पर सुरक्षा के अलावा खाने जैसी मदद भी पहुंचाई हैं. कोरोना वायरस से लड़ने के लिए आगे भी राजस्थान पुलिस पूरी ताकत के साथ जुटी हुई है और हर तरह की परिस्थिति में काम करने के लिए तैयार है.
पढ़ें:राजस्थान में लागू हो सकता है 'मॉडिफाइड लॉकडाउन', समितियों ने CM को सौंपी रिपोर्ट
आईजी ने पहले डाल रखा है डेरा
गौरतलब है कि राजस्थान पुलिस की जयपुर रेंज में सबसे अधिक कोरोना वायरस के केस झुंझुनू जिले में ही पाए गए हैं और ऐसे में जयपुर रेंज के आईजी एस सेंगाथिर ने गत 5 दिन से डेरा डाल रखा है. इसमें पुलिस अपने स्तर पर भी ऐसे लोगों की सूची बनाने में जुटी हुई है जो या तो विदेश से आए हैं. तबलीगी जमात से जुड़े हुए लोग जो यहां-वहां गांव में गए हैं या जिनसे संक्रमण की आशंका है. उनकी सूची बनाकर सीएमएचओ को दी जा रही है, ताकि उनका सैंपल लिया जा सके.