नवलगढ़ (झुंझुनू). राजस्थान पुलिस के मुखिया पुलिस महानिदेशक भूपेंद्र सिंह कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्र का दौरा करने झुंझुनू जिले के नवलगढ़ पहुंचे. डीजीपी ने पुलिस और प्रशासन के पूरे अमले के साथ जिले के कई इलाकों में जाकर कर्फ्यू की व्यवस्थाएं देखी. इस दौरान उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.
डीजीपी ने कहा कि नवलगढ़ में कर्फ्यू की स्थिति काफी अच्छी है. 2-4 जगहों पर सुधार करने की गुंजाइश है, वहां और काम करेंगे. यहां जिला प्रशासन, पुलिस और चिकित्सा विभाग मिलकर काफी अच्छा काम कर रहे हैं. कोरोना की रोकथाम के लिए झुंझुनू में अच्छे प्रयास किए जा रहे हैं.
इससे पहले नवलगढ़ पहुंचने पर रेंज आईजी एस. सेंगाथिर और जिला पुलिस अधीक्षक जगदीश चंद्र शर्मा ने डीजीपी की अगवानी की. डीजीपी भूपेंद्र सिंह ने कहा कि जनता की सुरक्षा और सावधानी के लिए नवलगढ़ में कर्फ्यू लगाया गया है. कुछ दिनों के बाद सब सामान्य हो जाएगा. पुलिस, समाज और सरकार सबको मिलकर कोरोना से लड़ना है. डीएसपी रामचंद्र मूंड और सीआई महावीर सिंह राठौड़ ने कर्फ्यू की व्यवस्थाओं के बारे में अवगत करवाया.
ये भी पढ़ें-Special: लॉकडाउन के दौरान राजस्थान पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी, अब तक 1.25 करोड़ का वसूला राजस्व
पुलिस महानिदेशक भूपेंद्र सिंह ने ईटीवी भारत के जरिए आमजन के नाम संदेश दिया. उन्होंने कहा कि कोरोना को हराने के लिए पूरा प्रदेश एकजुट है. इस आपात स्थिति में सभी एक-दूसरे का सहयोग करें. सरकार, पुलिस और चिकित्सा विभाग की अपील का पालन करें. आपस में शांति-सद्भाव बनाते हुए एक-दूसरे का सहयोग करें.