खेतड़ी (झुंझुनू).पंचायत समिति सभागार में ब्लॉक में ग्राम पंचायतों में कार्यरत ग्राम विकास अधिकारियों एवं कनिष्ट लिपिको की बैठक विकास अधिकारी शशीबाला की अध्यक्षता में हुई. बैठक को सम्बोधित करते हुए विकास अधिकारी शशीबाला ने ग्राम विकास अधिकारियों को आव्हान किया कि गर्मी को ध्यान में रखते हुए किसी भी ग्राम पंचायत में पंचायत स्तर की पेयजल समस्या हो उसका तुरन्त निस्तारण करवाए. इसके लिए अतिरिक्त आगामी वर्षा ऋतु को ध्यान मे रखते हुए पानी भरने के सम्भावित स्थानों को चिन्हिन कर इस समस्या के निस्तारण की वैकल्पिक व्यवस्था करे.
झुंझुनू : विकास अधिकारी ने ली ग्राम पंचायत की बैठक, जन समस्याओं के प्रति लापरवाही बरतने पर कार्रवाई के आदेश - ग्राम पंचायत
पंचायत समिति में ब्लॉक कर्मचारियों की बैठक में बीडीओ ने दिये आदेश. जनसमस्याओं के प्रति लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कार्रवाई होगी.
पंचायत समिति सभागार में हुई बैठक
इसके अतिरिक्त समस्या जो ग्राम पंचायत स्तर पर ही निस्तारित हो सकती है. उसका तुरन्त समाधान करे. नरेगा मजदूरों के जॉब कार्ड भुगतान तथा नरेगा स्थल पर छाया,पानी आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करे. इसमें लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कार्यवाही होगी. बैठक में सहायक अभियंता महेन्द्रसिंह,लेखाधिकारी विनोद कुमार अग्रवाल और रेखा शर्मा ने भी विचार व्यक्त किए.