झुंझुनू. जिले में स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया एसएफआई की विस्तृत मीटिंग शिक्षक भवन में हुई. इस दौरान प्रदेशाध्यक्ष सुभाष जाखड़ ने मीटिंग को संबोधित किया. वहीं सएफआई के जिला महासचिव सचिन चोपड़ा ने बताया कि एसएफआई की जिला स्तरीय विस्तारित मीटिंग शिक्षक भवन में हुई जिसमें मुख्य वक्ता प्रदेशाध्यक्ष सुभाष जाखड़, प्रदेश महासचिव सोनू जिलोवा और अखिल भारतीय सयुंक्त सचिव दिनित देंता ने मीटिंग को संबोधित किया.
प्रदेशाध्यक्ष सुभाष जाखड़ ने बताया कि एसएफआई किसान आंदोलन को विद्यार्थियों के बीच लेकर जाएगी और राज्य सरकार ने जो प्रोमोट हुए विद्यार्थियों को छात्रवृति नहीं देने के आदेश सरकार ने दिए हैं, उन पर एसएफआई बड़े आंदोलन की रूपरेखा तैयार करेगी. इसके साथ ही प्रदेश महासचिव सोनू जिलौवा ने कहा कि छात्र संगठन एसएफआई लंबे समय से मोरारका महाविद्यालय में एनसीसी, एमकॉम और उर्दू विषय शुरू करवाने के लिए संघर्ष कर रहा है, परन्तु सरकार मांगे नहीं मान रही है.