उदयपुरवाटी (झुंझुनू). कस्बे में डेंगू का कहर अब भी जारी है. ऐसे में कस्बे के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रोजाना डेंगू बुखार से पीड़ित बड़ी संख्या में मरीज अस्पताल आ रहे हैं. वहीं अचानक मौसम परिवर्तन होने के साथ ही डेंगू का प्रकोप और भी ज्यादा बढ़ गया है.
वार्ड नंबर 8 में 12 से अधिक ढाणियों में प्रत्येक घर में दो से तीन डेंगू के मरीज हैं. अस्पताल में उपचार के लिए कोई व्यवस्था नहीं होने के चलते डेंगू के मरीजों को सीकर जयपुर रेफर किया जा रहा है. वहीं कस्बे में अभी तक डेंगू की चपेट में आने से एक महिला और एक पुरुष की मौत हो चुकी है. उसके बाद भी स्वास्थ्य विभाग और प्रशासनिक अधिकारी हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं.
डेंगू के प्रकोप को रोकने के लिए कर्मचारी अधिकारी बरत रहे हैं लापरवाही
कस्बे में पिछले काफी समय से डेंगू की प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है. कस्बे सहित आसपास की ढ़ाणियों में भी डेंगू के मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं, लेकिन स्वास्थ्य विभाग डेंगू के प्रकोप की रोकथाम करने वाले कर्मचारी अधिकारी इस सिलसिले में कोई भी कार्रवाई नहीं कर रहे हैं. जिसके चलते अब देखना होगा कि डेंगू के प्रकोप की रोकथाम करने वाले कर्मचारी अधिकारियों पर कब तक कार्रवाई होती है.
पढ़ेंः VHP को उम्मीद, राम जन्मभूमि न्यास के डिजाइन से होगा राम मंदिर निर्माण
डेंगू के रोगी मिलने के बाद भी अधिकारियों ने नहीं दिया कोई ध्यान