झुंझुनू. दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन को लेकर भले ही केंद्र सरकार कई दौर की वार्ता कर चुकी है. लेकिन भाजपा सांसद अब भी आंदोलनकारियों को किसान मानने को तैयार नहीं हैं. सीकर के सांसद स्वामी सुमेधानंद सरस्वती ने किसान आंदोलन को लेकर बड़ी बात कहीं है.
कृषि आंदोलन में शामिल प्रदर्शनकारी किसान नहीं आढ़तिये हैं- स्वामी सुमेधानंद उन्होंने किसान आंदोलनकारियों को लेकर कहा कि वे किसान नहीं, आढ़तिये हैं. सांसद ने कहा कि यह आढ़तिया आंदोलन है. उन्होंने कहा कि पंजाब और हरियाणा में बड़े किसानों ने आढतियों की दुकानें कर रखी हैं. इन लोगों को कांग्रेस, वामपंथी और उनके सहयोगी दल बहका रहे हैं. उन्होंने कहा कि इन दलों को किसानों के हित से कोई लेना देना नहीं है.
पढ़ें:भारत ने गाबा पर रचा इतिहास, ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराकर ट्रॉफी पर किया कब्जा
सांसद ने कहा कि यदि यह किसानों का आंदोलन होता तो सरकार की ओर से हुई वार्ता में कोई मांग मानते. उन्होंने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सचिन पायलट और अशोक गहलोत के बीच लड़ाई और शक्ति प्रदर्शन की होड़ मची है. उन्होंने कहा कि रींगस में शहीद प्रतिमा लोकार्पण कार्यक्रम में पायलट गुट के विधायक पहुंचे तो गहलोत गुट के विधायक नहीं पहुंचे.
यह भी पढ़ें:गुजरात सड़क हादसा: बांसवाड़ा निवासी 15 लोगों की मौत, PM और CM गहलोत ने जताया दुख
सांसद ने कहा कि प्रदेश में आम जनता की सुनने वाला कोई नहीं है. एक व्यक्ति के बेटे को कुत्ते ने काट लिया उसका पिता इलाज के लिए चक्कर काटता रहा, लेकिन बच्चे का इलाज तक नहीं हो पाया.
इस मौके पर झुंझुनू सांसद नरेंद्र खींचड़ ने कहा कि कांग्रेस की विफलता का फायदा भाजपा को मिलेगा और पालिका चुनाव में भाजपा का बोर्ड बनेगा. वहीं जिलाध्यक्ष पवन मावडिया ने कहा कि राजस्थान में 21 जिला परिषद से 14 जिला प्रमुख भाजपा के बने हैं. इस मौके पर जिला प्रवक्ता और नगर मंडल अध्यक्ष कमल कांत शर्मा नगर महामंत्री दिलीप सैनी, उपाध्यक्ष महेंद्र सोनी, सुभाष मावडिया और पुरुषोत्तम सैनी मौजूद थे.