पिलानी (झुंझुनू).दुष्कर्मियों को कड़ी सजा की मांग को लेकर गुरूवार को चिड़ावा शहर बंद है. इस दौरान रविंद्र एकेडमी शिक्षण संस्थान से मौन जुलूस भी निकाला गया. जुलूस कबूतरखाना, पुरानी तहसील रोड, राजकला कॉम्प्लेक्स, गांधीचौक होते हुए कल्याणराय मंदिर के परिक्रमा कर वापस गांधीचौक पहुंचा. यहां पर एसडीएम जेपी गौड़ को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया.
ज्ञापन में दुष्कर्म के मामलों में कड़ा कानून बनाने और दुष्कर्मियों को आजीवन कारावास या फांसी की सजा देने की मांग की गई है. इस दौरान एएसआई प्रह्लाद राय की अगुवाई में पुलिस और आरएसी का जाब्ता भी एहतियात मौजूद रहा. वहीं सुल्ताना व्यापार मंडल के आह्वान पर सुल्ताना कस्बा भी बंद रहा. सुबह से ही दुकानदारों ने प्रतिष्ठान बंद रखकर बंद का समर्थन किया. साथ ही सुल्ताना के वासियों ने दुष्कर्म के आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है.
पढ़ेंः दुष्कर्म के मामले में आरोपी को 3 महीने के अंदर देनी चाहिए सरेआम फांसी की सजा : मास्टर भंवरलाल
बता दें कि पिलानी में दुष्कर्म के आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग को लेकर जागरूकता रैली का आयोजन किया गया. इसमें बेटी बचाने और दुष्कर्म के मामलों में कड़ा से कड़ा कानून बनाने की मांग की गई. वहीं हिंदू युवा वाहिनी तहसील चिड़ावा की ओर से भी हैदराबाद और टोक में हुए नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना पर श्रद्धाजंलि सभा का आयोजन किया गया. चिड़ावा तहसील सयोजक पवन शेखावत की अगुवाई में हिंदू युवा वाहिनी के जिला मंत्री विकास मेघवाल आदि ने दो मिनट का मौन रखकर और मोमबत्ती जलाकर श्रद्धाजंलि दी.