झुंझुनू. उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक 3 वर्षीय मासूम बालिका के साथ हुए जघन्य अपराध के बाद देशभर के लोगों में गुस्सा है और लोग अपने-अपने तरीके से आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग कर रहे हैं. इसी क्रम में झुंझुनू जिले में भी युवाओं ने रैली निकाली और इस घटना के आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग की.
'वी वांट जस्टिस 'के नारे के साथ छात्राओं ने भी न्याय रैली में हिस्सा लिया. बड़ी संख्या में उमड़े युवाओं को देखकर एक बार तो जिला कलेक्ट्रेट के गेट बंद कर दिए गए, लेकिन बाद में जब पता चला कि वह लोग तो मासूम के न्याय के समर्थन में आए हैं तो गेट खोल दिए गए. इस दौरान वकीलों ने भी युवाओं का समर्थन किया.