राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलीगढ़ हत्याकांड पर झुंझुनू के युवाओं में दिखा गुस्सा, आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग

यूपी के अलीगढ़ में एक 3 वर्षीय मासूम बालिका के साथ हुए जघन्य अपराध और उसकी निर्मम हत्या के बाद देशभर के लोगों में गुस्सा है. अब लोग अपने-अपने तरीके से आरोपियों को सख्त से सख्त सजा देने की मांग कर रहे हैं. इसी कड़ी में सोमवार को झुंझुनू जिले में भी युवाओं ने रैली निकाली और इस घटना के आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग की है.

युवाओं व स्टूडेंट्स ने कलेक्टर को दिया ज्ञापन, आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग

By

Published : Jun 10, 2019, 8:03 PM IST

झुंझुनू. उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक 3 वर्षीय मासूम बालिका के साथ हुए जघन्य अपराध के बाद देशभर के लोगों में गुस्सा है और लोग अपने-अपने तरीके से आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग कर रहे हैं. इसी क्रम में झुंझुनू जिले में भी युवाओं ने रैली निकाली और इस घटना के आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग की.

'वी वांट जस्टिस 'के नारे के साथ छात्राओं ने भी न्याय रैली में हिस्सा लिया. बड़ी संख्या में उमड़े युवाओं को देखकर एक बार तो जिला कलेक्ट्रेट के गेट बंद कर दिए गए, लेकिन बाद में जब पता चला कि वह लोग तो मासूम के न्याय के समर्थन में आए हैं तो गेट खोल दिए गए. इस दौरान वकीलों ने भी युवाओं का समर्थन किया.

युवाओं व स्टूडेंट्स ने कलेक्टर को दिया ज्ञापन, आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग

युवाओं ने निकाली न्याय रैली

तेज धूप और गर्मी के बावजूद सुबह से ही युवाओं का आक्रोश चरम पर था. बाद में जिला कलेक्टर को ज्ञापन भी दिया गया. रिटायर्ड जिला शिक्षा अधिकारी रमेश चंद्र शर्मा, प्रमोद पूनिया, कर्मवीर चौधरी, अमित शर्मा भारद्वाज आदि ने रैली का नेतृत्व किया. रैली मंडावा मोड़ से शुरू हुई और उसके बाद शहर के विभिन्न स्थानों से होती हुई जिला कलेक्ट्रेट पहुंची. यहां जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details