झुंझुनू. जिले की आठ नगर पालिकाओं के परिणाम के बाद राजनीतिक द्वेषता और आपसी खींचतान की खबरें सामने आनी शुरू हो गई हैं. चिड़ावा कस्बे के वार्ड नंबर 12 में पार्षद प्रत्याशी के पुत्र के साथ मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है. पीड़ित ने नवनिर्वाचित पार्षद समेत अन्य के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
झुंझुनू: पार्षद पुत्र पर जानलेवा हमला, प्रतिद्वंदी प्रत्याशी पर आरोप - झुंझुनू में पार्षद पुत्र पर जानलेवा हमला
झुंझुनू के चिड़ावा कस्बे के वार्ड नंबर 12 में पार्षद प्रत्याशी के पुत्र के साथ मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है. पीड़ित ने नवनिर्वाचित पार्षद समेत अन्य के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है.
चिड़ावा पुलिस ने बताया कि वार्ड 12 निवासी पुष्पेंद्र नेहरा ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि उसके पिता हवा सिंह नेहरा ने पार्षद का चुनाव लड़ा था. जिसका पोलिंग एजेंट जितेंद्र मान था. मतदान के बाद पोलिंग एजेंट जितेंद्र जब रात को घर आ रहा था. इसी बीच रास्ते में अमित कुमार मिला, जो जितेंद्र से उलझने लगा और झगड़े पर आमादा हो गया. जितेंद्र ने प्रत्याशी पुत्र पुष्पेंद्र को मामले की पूरी जानकारी दी.
पुष्पेंद्र मौके पर आया तो जहां मौजूद अमित ने उसके साथ मारपीट करना शुरू कर दी. साथ ही रॉड से पार्षद पुत्र के सिर व पैर पर वार किए. इस दरमियान आस-पड़ोस के लोगों ने बीच बचाव कर मामले को शांत करवाने का प्रयास किए. प्रत्याशी हवा सिंह के खिलाफ मैदान में उतरे रजनीकांत भी अपने साथी संदीप, रजत के साथ मौके पर पहुंच गया. उन्होंने भी पत्थर मारने शुरू कर दिए. पुलिस ने आरोपी अमित, रजनीकांत, संदीप और रजत के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.