खेतड़ी (झुंझुनू). जिले के त्योन्दा में एक विवाहिता की संदिग्ध अवस्था में फांसी पर लटकी लाश मिली. वहीं मृतका के पीहर पक्ष के लोगों ने ससुराल पक्ष पर दहेज के खातिर हत्या करने का आरोप लगाया है. मृतका के मुंह और गले पर चोट के निशान हैं.
जानकारी के अनुसार मृतका की करीब डेढ़ साल पहले शादी हुई थी. पीहर पक्ष ने मृतका के पति पर हत्या करके फांसी पर लटकाने का आरोप लगाया है. मृतका के भाई अजय सिंह ने बताया करीब डेढ़ साल पहले उसकी बहन की शादी हुई थी. ससुराल पक्ष ने शादी के बाद से ही दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे. दहेज के लिए सोने-चांदी के गहने भी बेच दिए गए. मृतक के भाई ने बताया कि बार-बार पैसे के लिए मार पिटाई की जा रही थी. फांसी पर लटकाने से पहले ही उसको मारा गया है. उसके मुंह पर गले पर चोट के निशान हैं.