राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सूरजगढ़ : बीच सड़क मिला अधेड़ का शव, जांच में जुटी पुलिस - सूरजगढ़ में अधेड़ का शव

सूरजगढ़ में बुधवार सुबह सड़क के बीच एक शव पड़ा मिला. घटना की सूचना पर पुलिस ने शव और घटनास्थल का मुआयना किया. जिसके बाद पुलिस ने अनुमान लगाया कि मंगलवार रात किसी गाड़ी ने अधेड़ को टक्कर मार दी है, जिससे इसकी मौत हो गई.

सूरजगढ़ में अधेड़ का शव, Dead body in Surajgarh
बीच सड़क मिला अधेड़ का शव

By

Published : Sep 2, 2020, 1:03 PM IST

सूरजगढ़ (झुंझुनू ). जिले के सूरजगढ़ थाना इलाके में बुधवार को सुबह वार्ड नं-19 में सड़क के बीचों बीच एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति का शव मिला. जिससे पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई.

बीच सड़क मिला अधेड़ का शव

शव मिलने की सूचना के बाद सूरजगढ़ पुलिस और चिड़ावा डीवाईएसपी सुरेश शर्मा भी मौके पर पहुंचे और मृतक की जानकारी ली. जिसके बाद मृतक की शिनाख्त संजय जाट के रूप में हुई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सूरजगढ़ सीएचसी में पहुंचाया.

पढ़ेंःजालोर: रानीवाड़ा में अवैध अंग्रेजी शराब के साथ तस्कर पकड़ा

बता दें कि बुधवार सुबह कुछ लोग फरट रोड पर मॉर्निंग वाक के लिए निकले थे. इस दौरान पूर्व पार्षद मूलचन्द चंदोलिया के खेत के पास बीच सड़क पर एक व्यक्ति का शव पड़ा देख हैरान हो गए. लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी.

पढ़ेंःभीनमाल : पैथर ने मचाया आतंक, वन विभाग के पास नहीं है रेस्क्यू करने के पर्याप्त संसाधन

शव की और घटनास्थल की जांच के बाद पुलिस ने अनुमान लगाया कि मंगलवार रात किसी अज्ञात वाहन ने अधेड़ को टक्कर मारी है जिससे इसकी मौत हो गई. मृतक के परिजनों ने बताया की वह मंगलवार सुबह ही घर से बाहर गया था. जो देर रात तक नहीं लौटा. स्थानिय लोगों ने बुधवार सुबह सूचना दी की संजय का एक्सीडेंट हो गया है और वह सड़क पर पड़ा है. वहीं, पुलिस मृतक के परिजनों की रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details