झुंझुनू.बाकरा गांव में शनिवार को बकरा गांव की पहाड़ी पर मंदिर में झोपड़ी बनाकर रह रहे शुभकरण नाम के व्यक्ति की संदिग्ध (dead body found in jhunjhunu) अवस्था में मौत हो गई. घटना की सूचना पर पहुंची सदर थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
सदर थानाधिकारी गोपाल सिंह ढाका ने बताया कि देर रात पहाड़ी पर शुभकरण नाम के व्यक्ति का शव होने की सूचना मिली थी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पहाड़ी से नीचे उतरवाकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. इसके बाद उसका पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
झुंझुनू के बाकरा गांव की पहाड़ी पर मिला शव पढ़ें.Sirohi crime news: हथियारों के बल पर लूट मामले में 7 आरोपी गिरफ्तार, 3 आरोपी अभी भी गिरफ्त से दूर
वहीं पहाड़ी से शव नीचे उतारने के बाद बाकरा गांव के ग्रामीणों में असमंजस की स्थिति पैदा हो गई. ग्रामीणों ने पुलिसकर्मियों को शव का वहीं पोस्टमार्टम करने के लिए कहा. पुलिस की समझाइश के बाद ग्रामीण अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाने पर राजी हो गए. वहीं मृतक के परिजनों ने संदिग्ध अवस्था में हुई मौत का मामला दर्ज करवाया है.
ग्रामीणों ने बताया कि मृतक व्यक्ति शुभकरण भेरू जी का भक्त था और पहाड़ी पर एक मंदिर नुमा छोटी सी झोपड़ी बनाकर रह रहा था. दो-तीन दिन से पहाड़ी पर कोई एक्टिविटीज नहीं हुई. इसपर ग्रामीणों को शक हुआ और उन्होंने पहाड़ी पर देखा तो मृतक बिल्कुल स्वस्थ था. लेकिन कल रात उसके सिर पर चोट का निशान देखा. जिसके मौत की सूचना देर रात पुलिस को दी. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.