झुंझनूं. गुरुवार सुबह रेलवे स्टेशन के बाहर मेन रोड पर चाय की थड़ियों के पास शव मिला. शव मिलने से आसपास के इलाकों में हड़कंप मच गया. सूचना मिलने पर झुंझुनूं कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया. शव के बारे में पूछताछ करने पर पता चला कि शव पास के ही गांव हनुमानपुरा के मनोज जाट पुत्र बूटी राम बिजारणिया का है.
पढ़ें-पुलवामा शहीद के परिवार को राज्य सरकार ने दिया 50 लाख का राहत पैकेज
पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा माना जा रहा है कि मृतक मनोज की बुरी तरह पीट कर हत्या की गई है और शव को यहां फेंक दिया गया है. या फिर अधिक शराब पीकर गाड़ी चलाने से एक्सीडेंट हो गया हो, ये भी मौत का कारण हो सकता है. वहीं पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है.