राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

उदयपुरवाटी : बुजुर्ग महिला की हत्या के बाद जला दिया शव, जांच में जुटी पुलिस - Jhunjhnu News

झुंझुनू जिले के उदयपुरवाटी के निकटवर्ती मंडावरा गांव में एक बुजुर्ग महिला की हत्या कर उसके शव को जलाने की घटना सामने आई है. घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके का मुआयना कर परिजनों को सूचना दी. फिलहाल पुलिस इस गुत्थी को सुलझाने में जुटी हुई है.

Dead body burnt, महिला की हत्या

By

Published : Oct 6, 2019, 5:21 PM IST

उदयपुरवाटी (झुंझुनू).जिले के उदयपुरवाटी के निकटवर्ती मंडावरा गांव में एक बुजुर्ग महिला की हत्या किए जाने की घटना सामने आई है. जिसके बाद से पूरे गांव में सनसनी फैल गई. बता दें कि आरोपी ने मृतक की हत्या करने के बाद उसके शव को जला दिया. इसके बाद उसने कमरे के बाहर ताला जड़ दिया. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. घटना स्थल का मुआयना कर परिजनों को सूचना दी.

महिला की हत्या कर शव को जलाया

जानकारी के अनुसार मंडावरा निवासी विमलादेवी उम्र 65 साल घर पर अकेली थी. मृतक का पति गोकुल चंद शर्मा नवरात्र करने के लिए बलेश्वर गया हुआ था. मृतक के दो बेटे सूरत और जयपुर में रहते हैं. जिसके चलते वह घर पर अकेली थी. मृतक विमलादेवी के घर के बाहर नहीं निकलने से घर में बंदी बकरियों की आवाज सुनकर पड़ोसियों ने घर में दरवाजा खोलकर देखने पर पाया कि सारे घर में खून बिखरा हुआ पड़ा है. ताला लगे एक कमरे में जलने की बदबू आ रही थी. जिस पर लोगों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने कमरे का ताला तोड़कर देखा, तो मृतक का शव पड़ा मिला. जिसके बाद से सनसनी फैल गई.

पढ़ें- बीकानेर : शहर के निजी अस्पतालों में नगर निगम फायर दस्ते की औचक निरीक्षण

एफएसएल की टीम ने उठाया साक्ष्य

उदयपुरवाटी में महिला की हत्या की सूचना मिलने पर देर शाम को एडिशनल एसपी नरेश मीणा भी मौके पर पहुंचे. घटनास्थल पर पहुंची एफएसएल की टीम ने मकान में बिखरे खून के नमूने और अन्य साक्ष्य उठाएं. मौके पर मौजूद एडिशनल एसपी नरेश मीणा और पुलिस अधीक्षक रामचंद्र मुंड स्थानीय लोगों से हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए जानकारी ली. लोगों ने बताया कि पहले एक बार एक अज्ञात व्यक्ति महिला के घर में घुस गया था .उस घटना को लेकर पुलिस मामले से जोड़कर देख रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details