राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झुंझुनू: डीसीसी उपाध्यक्ष एमडी चोपदार ने मुख्यमंत्री गहलोत को लिखा पत्र...निजी शिक्षण संस्थाओं में अस्थाई अस्पताल तैयार करने की रखी मांग - DCC Vice President MD Chopdar

झुंझुनू के जिला कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष एमडी चोपदार ने मंगलवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को एक पत्र लिखा है. जिसमें उन्होंने जिले में बढ़ रहे कोविड के मामलों के चलते निजी स्कूलों और निजी संस्थाओं में ऑक्सीजन, बेड की व्यवस्था के साथ अस्थाई अस्पताल तैयार करवाने की मांग की है.

jhunjhunu latest news,  rajasthan latest news
डीसीसी उपाध्यक्ष एमडी चोपदार ने मुख्यमंत्री गहलोत को लिखा पत्र

By

Published : May 11, 2021, 9:28 PM IST

झुंझुनू.जिले में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए नियुक्त सदस्य एमडी चोपदार ने आज प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को एक पत्र लिखा है. जिसमें जिले में कोविड के बढ़ रहे मामलों के चलते निजी स्कूलों और निजी संस्थाओं में ऑक्सीजन, बेड की व्यवस्था के साथ अस्थाई अस्पताल तैयार करवाने की मांग की गई है. इसके लिए मुख्यमंत्री गहलोत और चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री रद्यु शर्मा को पत्र लिखकर अवगत करवाया है.

मुख्यालय के बड़े राजकीय अस्पताल की व्यवस्था से करवाया अवगत

चोपदार ने सीएम को पत्र के माध्यम से अवगत करवाया कि जिले में कोविड के मामले निरंतर बढ़ते जा रहे हैं. साथ ही अस्पतालों में कोविड और सामान्य मरीजों को बेड नहीं मिल पा रहे हैं. जिसके चलते मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. उन्होंने बताया कि जिला मुख्यालय स्थित राजकीय भगवानदास खेतान अस्पताल में बेड खाली नहीं होने के कारण मरीज आपातकालीन वार्ड के सामने दम तोड़ रहे हैं.

पढ़ें:झुंझुनू : जिला कलक्टर ने BDK अस्पताल का लिया जायजा...मेडिकल स्टोर पर भीड़ देखकर जताई नाराजगी

इसके अलावा जिले में कोविड मरीजों के साथ-साथ अन्य बीमारियों ये ग्रसित मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने इस समस्या के समाधान के लिए जिले की अनेक बड़ी स्कूलों और निजी संस्थाओं में अस्थाई अस्पताल बनाकर वहां ऑक्सीजन, बेड और अन्य चिकित्सा से संबंधित सभी व्यवस्थाएं करवाने की मांग की है. चोपदार का कहना है कि झुंझुनू में हालात बेकाबू हो रहे हैं. प्रत्येक दिन कोविड का प्रकोप जिले में बढ़ रहा है.

इसको देखते हुए राजकीय अस्पतालों में बेड नहीं मिल पा रहा है. हर जगह ऑक्सीजन की भारी कमी और किल्लत है, जिसके कारण आम आदमी और हर तबके के लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

अस्पतालों में बेड के अभाव में फर्श पर लेटाकर हो रहा उपचार

पत्र के माध्यम से चोपदार ने सीएम को अवगत करवाया कि अगर ऐसे ही हालात रहे तो जिले की स्थिति और गंभीर हो जाएगी. अस्पताल में मरीज को बेड नहीं मिलने के कारण नीचे फर्श पर बैठाकर उपचार दिया जा रहा है. उन्होंने इन सभी समस्याओं का निस्तारण करने के लिए अस्थाई अस्पताल बनाने की मुख्यमंत्री से मांग की है. साथ ही पत्र में जिले की स्थिति को गंभीरता से लेते हुए हालात को काबू में लाने के लिए कठोर से कठोर लॉकडाउन की पालना करवाने और हालात को सुधारने के लिए आमजन के हित में फैसले लेने का आग्रह किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details