(चिड़ावा) झुंझुनू. जिले की बेटियां हर क्षेत्र में अपने नाम का लोहा मनवा रही है. ऐसे में अब जिले में बेटियों के प्रति समाज का नजरिया भी बदल रहा है और बेटियों को भी बेटों की तरह समान अधिकार मिल रहा है.
जहां पहले बेटों की बिंदोरी निकाली जाती थी, लेकिन अब समाज में जागरूकता आई है. बेटे और बेटियों के भेदभाव को भी कम करने के लिए बेटियों की भी बिंदोरी निकाली जाने लगी है.
पढ़ें: दूल्हे के पिता ने पेश की मिसाल, दहेज में मिल रहे 31 लाख रुपयों से भरी थाली वापस लौटाई
बता दें कि चिड़ावा की प्रिया (पुत्री ओमप्रकाश) को घोड़ी पर बैठाकर बिंदोरी निकाली गई. डीजे के साथ निकाली गई बिंदोरी के जरिए बेटी बचाने का संदेश दिया गया. इस दौरान माता ललिता वर्मा और पिता ओमप्रकाश के अलावा दादा आरपी वर्मा समेत परिजन और गणमान्य लोग मौजूद रहे. साथ ही बता दें कि प्रिया की आठ नवंबर को सीकर के रघुनाथगढ़ के रहने वाले सुशील के साथ शादी होगी.